This-Beautiful-Actresss-Career-Was-Ruined-Because-Of-Salman-Khan

Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हालांकि भाईजान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। 58 साल की उम्र में भी सलमान खान (Salman Khan) इंडस्ट्री के मोस्ट बैचलर मैन हैं। लड़कियां आज भी उन पर जान छिड़कती हैं।

ऐसा नहीं है कि सलमान की जिंदगी में लड़कियां नहीं आईं, एक्टर के दिल पर कई हसीनाओं ने राज किया, लेकिन शादी तक बात किसी के साथ नहीं पहुंची। वहीं ऐश्वर्या राय संग उनकी प्रेम कहानी के किस्से तो जगजाहिर हैं। हालांकि, कहा ये भी जाता है कि सलमान की वजह से ऐश्वर्या का करियर बर्बाद हो गया।

ऐश्वर्या ने Salman Khan पर लगाए थे आरोप

Salman Khan-Aishwarya Rai
Salman Khan-Aishwarya Rai

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय की लवस्टोरी फिल्म हम दिल दे चुके सनम के सेट पर शुरू हुई थी। दोनों की कहानी जितनी जल्दी शुरू हुई उतनी ही जल्दी खत्म भी हो गई। इस प्रेमकहानी का अंत बेहद दर्दनाक हुआ था। ऐश्वर्या ने सलमान पर कई आरोप लगाए थे। साल 2002 में बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा था, ‘मैं उनके शराबी व्यवहार को उनके सबसे बुरे दौर को सहती रही और बदले में मुझे कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।

उनकी बेवफाई और बेइज्जती का शिकार होना पड़ा। इसलिए मैंने किसी भी दूसरी स्वाभिमानी महिला की तरह उनसे अपना रिश्ता खत्म कर लिया।’

महिला पर हाथ उठाने पर Salman Khan ने दिया ऐसा जवाब

Salman Khan
Salman Khan

ऐश्वर्या ने जब सलमान खान (Salman Khan) पर ये आरोप लगाए थे तो हर कोई चौंक गया था। फिर जब सलमान खान से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘जब महिला कह चुकी है कि मैंने ऐसा किया है, तो मैं इसमें पड़ना नहीं चाहता।’ सलमान ने आगे कहा कि ‘काफी वक्त पहले एक जर्नलिस्ट ने मुझसे ये सवाल किया था, तो मैंने टेबल पर जोर से हाथ पटका और वो घबरा गए।

टेबल वाकई में टूट गई थी। मेरे बताने का मतलब ये है कि अगर मैं किसी को मारूंगा, तो वो लड़ाई होगी, मुझे गुस्सा आएगा। मैंने जोर से मार दिया होता, तो मुझे नहीं लगता कि वो इससे बच पातीं। इसलिए ये सच नहीं है। मुझे नहीं पता कि किस वजह से ऐसा कहा गया।’

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित-विराट नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी लेंगे संन्यास, गंभीर भी रोकने की नहीं करेंगे कोशिश

Salman Khan की वजह से बर्बाद हुआ ऐश्वर्या का करियर

Salman Khan-Aishwarya Rai
Salman Khan-Aishwarya Rai

सलमान खान (Salman Khan) संग रिश्ते में मची इस उठापटक का असर ऐश्वर्या राय के करियर पर भी पड़ा था। जिस वजह से उन्हें कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने फिल्म चलते-चलते के सेट्स पर हंगामा कर दिया। बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट ऐश्वर्या राय को कास्ट किया गया था। इस फिल्म के सेट पर जब सलमान और ऐश्वर्या का झगड़ा चल रहा था तब शाहरुख खान वहां बीच-बचाव करने पहुंचे थे।

लेकिन सलमान खान (Salman Khan) उल्टा शाहरुख से ही भिड़ गए थे। जिस वजह से ऐश्वर्या को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और उनकी जगह रानी मुखर्जी को कास्ट कर लिया गया था। वहीं इन्ही झगड़ों की वजह से ऐश्वर्या राय के हाथ से फिल्म वीर जारा, चलते-चलते, मैं हूं ना, पहेली और मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी फिल्में भी निकल गईं।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इस दिग्गज पर विराट कोहली का फूटा गुस्सा, सोशल मीडिया अकाउंट पर किया ब्लॉक, बोले – पता नहीं क्या दिक़्क़त…. ‘