This Bollywood Actress Came To Mayanagar With 500 Rupees, Today She Is The Owner Of Crores

Bollywood Actress : भारतीय सिनेमा में फिल्म को हिट कराने की जिम्मेदारी लीड एक्टर की होती है। लेकिन कुछ अभिनेत्रियों (Bollywood Actress) ने इस बात को गलत साबित किया है और अपने दम पर फिल्मों को हिट कराया है। वैसे तो इस लिस्ट में कई अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं, लेकिन यहां हम बात करने जा रहे हैं बॉलीवुड की क्वीन। उस बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) ने अपने दम पर पहचान बनाई है और बहुत कठोर संघर्ष किया है।

Bollywood Actress ने अपने बलबूते पर बनाया मुकाम

Bollywood Actress

जी हां, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस (Bollywood Actress) कंगना रनौत की जो एक ऐसी दमदार एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर ऐसा मुकाम हासिल किया है। जिसके लिए लोग तरसते हैं। 23 मार्च 1987 को हिमाचल प्रदेश के मंडी गांव में जन्मी कंगना रनौत का पालन-पोषण मनाली के एक छोटे से गांव मंडी में हुआ। कंगना एक राजपूत परिवार से ताल्लुक रखती हैं और वहां का माहौल कैसा हुआ करता था, इस बारे में खुद एक्ट्रेस ने बताया।

कुछ साल पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) कंगना ने बताया था कि उनके लिए ये मुकाम हासिल करना बिल्कुल भी आसान नहीं था। क्योंकि वो ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती हैं जहां महिलाओं के फिल्मी दुनिया में काम करने पर पाबंदी थी। वहीं बॉलीवुड में उनका कोई गॉडफादर भी नहीं था।

घरवालों से नाराज होकर मुंबई आई थी कंगना

Bollywood Actress

एक्ट्रेस (Bollywood Actress) कंगना अक्सर इंटरव्यू में अपनी संघर्ष भरी जिंदगी के बारे में बात करती नजर आई हैं। एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने खुद बताया था कि उनके माता-पिता चाहते थे कि वह पढ़ाई करें और डॉक्टर बनें। लेकिन वह बोर्ड एग्जाम यानी 12वीं क्लास में ही फेल हो गईं। जिससे उनके पिता उनसे काफी नाराज हुए। तब कंगना ने अपने घरवालों से लड़ाई की और फिर वह गुस्से में दिल्ली आ गईं। जहां उन्होंने महज 16 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी। दिल्ली आने के बाद कंगना ने थिएटर ज्वाइन किया। इसके बाद वह अपने सपने को पूरा करने के लिए मुंबई आ गईं।

अपने दम पर जीत चुकी है 4 नेशनल अवार्ड्स

Bollywood Actress

इस दौरान उनके परिवार ने उनका साथ नहीं दिया और ऐसे में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। इसकी वजह से उन्हें आर्थिक रूप से भी काफी परेशानी हुई, जिसकी वजह से कंगना अक्सर रेलवे स्टेशन पर एक वक्त का खाना खाकर अपना दिन गुजारती थीं। कंगना बिना किसी गॉडफादर के इंडस्ट्री में आईं। अभिनेत्री (Bollywood Actress) को उनके काम के लिए 4 राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। कंगना फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं।

यह भी पढ़ें : फिनाले से पहले विनर का नाम हुआ रिवील, जानें किसे मिलेगी बिग बॉस 18 की ट्रॉफी