Bollywood : बॉलीवुड की में बहुत सी अभिनेत्रियों ने अपने प्रतिभा के दम पर अपना एक अलग मुकाम बनाया है। हिन्दी फी;म इंडस्ट्री में बहुत सी अभिनेत्रियों ने अपने अभिनय,सुंदरता और नृत्य से फैंस के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है और सालों तक छाई रही है। आज हम आपको बॉलीवुड (Bollywood) की एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारें में बताने जा रहे है,जिनका पति उन्हे प्रताड़ित करता रहा और 30 सालों तक वह यह सब सहन करती रही लेकिन बाद में कठोर फैसला लेते हुए उन्होंने तलाक ले लिया।
Bollywood के इस अभिनेत्री ने लिया 30 सालों बाद तलाक
10 दिसंबर 1960 को उत्तर प्रदेश के बालियाँ में जन्म मशहूर अभिनेत्री रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) ने ने अपने अभिनय से बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक धमाल मचाया और 80 के दशक में अपने अभिनय से एक अलग पहचान बनाई थी। बॉलीवुड अभिनेत्री रीना अग्निहोत्री ने बॉलीवुड (Bollywood) में फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ से लोकप्रियता हासिल किया था। अभिनेत्री रीना अग्निहोत्री के बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के साथ प्यार के चढ़के उन दिनों सुर्खियों में रहते थे,वह उनसे शादी करना चाहती थी लेकिन वह ड्रग्स के चक्कर में पड़ गए।
जिसके चलते उन्होंने उनसे दूरी बना लिया और साल 1985 में बिजनेसमैन अनिल विरवानी से शादी रचा लिया। उस दौरान वह अपने करियर के पीक पर थी लेकिन उनके पति उन्हे फिल्मों से दूर रखना चाहते थे इसी लिए दोनों के बीच की बार विवाद भी होता रहा। आखिर कार अभिनेत्री ने साल 2015 में पति से लग होने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें : लड़कियों के चक्कर में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का करियर हुआ बर्बाद, एक मैच खेलने के लिए भी गए तरस
इन लोकप्रिय फिल्मों में किया है काम
बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर अभिनेत्री रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) ने साउथ इंडियन फिल्म ‘पुदिया वरपुकल’ से फिल्मों में डेब्यू किया था, जो साल 1979 में रिलीज हुई थी। उसके बाद साल 1981 में कमल हासन के साथ फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ से हिन्दी सिनेमा में कदम रखा और इसी फिल्म से वह लोकप्रिय हो गई। उसके बाद उन्होंने कुली,पसंद अपनी-अपनी,तवायफ़,शौकीन जैसी दर्जनों सुपर हिट फिल्मों में काम किया था। रति अग्निहोत्री को आज भी फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए याद किया जाता रहा है।