This Bollywood Actress Has Done A Liplock With Her Father,
This Bollywood actress has done a liplock with her father,

Bollywood Actress : फिल्म इंडस्ट्री में लिपलॉक एक बहुत ही आम बात है। इन दिनों हर फिल्म में इंटीमेसी देखने को मिलती है। कपल के बीच लिपलॉक देखने को मिलता है, लेकिन एक लिपलॉक का हिस्सा एक पिता और बेटी (Bollywood Actress) के बीच भी हुआ है। जिस पर काफी विवाद हुआ था। लोगों ने पिता और बेटी के रिश्ते पर उंगली भी उठाई और खूब ट्रोल भी किया।

Bollywood Actress : पिता बेटी ने किया किस

Pooja Bhatt

दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस (Bollywood Actress) पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और महेश भट्ट की। दोनों ने एक मैगजीन कवर के लिए फोटोशूट कराया था। दोनों एक-दूसरे को लिपलॉक करते नजर आए थे। पिता और बेटी की इस तस्वीर ने तहलका मचा दिया था। इस विवादित फोटो को लेकर देशभर में काफी विवाद हुआ था।

विवाद तब और बढ़ गया जब महेश भट्ट ने कहा कि अगर पूजा भट्ट मेरी बेटी नहीं होती तो मैं उनसे शादी कर लेता। 90 के दशक में एक मैगजीन कवर पर एक फोटो छपी थी। इसमें पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और महेश भट्ट एक दूसरे को लिप किस कर रहे थे। यह तस्वीर कुछ ही समय में देशभर में विवाद का विषय बन गई थी।

पिता के किस करने पर नहीं है मलाल

Pooja Bhatt

इस फोटो के वायरल होने के बाद लोगों ने पिता और बेटी दोनों को कोसा था। उन पर पिता-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने का आरोप लगाया गया था। अब पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने खुलासा किया है कि, अपने पिता को होठों पर किस करने का कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं इसे बहुत ही साधारण मानती हूं और मुझे लगता है कि दुर्भाग्य से जो होता है, उस पल को किसी भी तरह से गलत तरीके से दिखाया और समझाया जा सकता है।’

किस करने पर पूजा भट्ट ने दी सफाई

Pooja Bhatt

पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने आगे कहा, ‘और मुझे याद है कि शाहरुख ने मुझसे कहा था कि जब आपकी बेटियां होती हैं, जब आपके बच्चे छोटे होते हैं, तो कितनी बार बच्चा सिर्फ इतना कहता है ‘मम्मी पापा मुझे एक किस दो’ और वे इसी दिशा में आगे बढ़ते हैं। मैं इस उम्र में भी अपने पिता के लिए वही 10 पाउंड की लड़की हूं। वह मेरे लिए पूरी जिंदगी ऐसे ही रहेंगे।’

जानकारी के लिए बता दें कि पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने बाद में सड़क के सीक्वल में संजय दत्त के साथ काम किया था। एक्ट्रेस (Bollywood Actress) ने अपने करियर में कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने बॉम्बे बेगम्स में इंटिमेट और किसिंग सीन दिए थे और इसी के चलते वह चर्चा में आई थीं।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड का मशहूर सिंगर हुआ एक-एक पैसे के लिए मोहताज, कौड़ियों के दाम में बेचे अपने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट