This-Bollywood-Actress-Is-Still-Dreaming-Of-Making-Govinda-Her-Husband

Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग और डांस के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाई है। एक समय ऐसा था कि उनके पास फिल्मों की लाइन लगी होती थी। हालांकि, आज वह फिल्मों में कम नजर आते हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग अब भी कम नहीं हुई है। वहीं गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा भी अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने पति के साथ उनके को-स्टार के फ्लर्ट करने की बारे में बात की है।

Govinda से शादी करना चाहती हैं रवीना टंडन

Govinda-Raveena Tandon
Govinda-Raveena Tandon

गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या गोविंदा के किसी को-स्टार ने उनके साथ फ्लर्ट किया या शादी करने तक की बात कही है। इस पर जवाब देते हुए सुनीता ने रवीना टंडन का नाम लिया। उन्होंने बताया कि रवीना गोविंदा की बहुत अच्छी दोस्त हैं, दोनों ने साथ में कई फिल्मों में भी काम किया है। सुनीता ने कहा कि रवीना अभी भी बोलती है, चीची (गोविंदा का निक नेम) तू मुझसे पहले मिलता, तो मैं तेरे से शादी करती। इस पर सुनीता ने अपना रिएक्शन शेयर करते हुए कहा कि मैंने कहा ले जा, पता चलेगा तेरे को।

Govinda के गोली मारने पर बोलीं सुनीता

Govinda-Sunita Ahuja
Govinda-Sunita Ahuja

सुनीता ने इंटरव्यू के दौरान साल 2024 में गोविंदा (Govinda) को लगी गोली के बारे में भी जिक्र किया। दरअसल, पिछले साल गोविंदा के पैर में गलती से गोली लग गई थी, हालांकि कुछ वक्त बाद उनकी स्थिति में सुधार हो गया। गोविंदा ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि शिल्पा शेट्टी जब उनसे हॉस्पिटल में मिलने के लिए आई थीं, तो उन्होंने मजाक में ये कहा था कि ये गोली उन्हें सुनीता ने मारी होगी। इसके बारे में सुनीता ने कहा कि शो में गोविंदा ने आधी बात ही बताई थी, क्योंकि जब शिल्पा ने ये मजाक किया था, तो वो वहीं मौजूद थीं।

Govinda को सीने पर गोली मारती – सुनीता आहूजा

Govinda-Sunita Ahuja
Govinda-Sunita Ahuja

शिल्पा शेट्टी के साथ अस्पताल के किस्से को शेयर करते हुए सुनीता ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैंने उनसे कहा, शिल्पा अगर मैं गोली मारती तो सीने पर मारती, पैर पर नहीं मारती। काम करो तो पूरा करो नहीं तो मत करो। बता दें कि गोविंदा (Govinda) ने 90 के दशक में रवीना टंडन और शिल्पा के साथ कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें दूल्हे राजा, बड़े मियां छोटे मियां, आंटी नंबर, आग, हथकड़ी, छोटे सरकार और परदेसी बाबू के नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: ‘तुम नहीं, तुम्हारी मां पसंद है…’ दिग्गज डारयेक्टर ने अपने बयान से मचाई कॉन्ट्रोवर्सी, फिर सामने आया बॉलीवुड का घिनौना चेहरा

“अब वापिस मत आना…” 181 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी, तो फैंस ने लिए रोहित शर्मा के मजे