Celebrity : आज की लाइफ़स्टाइल में शराब पीना एक आम आदत बन गई है। अपने खान-पान का पूरा ध्यान रखने वाले बॉलीवुड सितारे भी शराब पीना पसंद करते हैं। बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटी (Celebrity) ऐसे हैं जो शराब के बिना पार्टी भी नहीं करते हैं। ये हम नहीं बल्कि खुद वह ही कहते हैं।
ये सेलेब्रिटी चीट डे पर शराब पीना पसंद करती हैं। इस लिस्ट में कईं बड़ी सेलेब्रिटी (Celebrity) के नाम है। लेकिन एक ऐसी सेलेब्रिटी है जो अकेले ही एक पूरी बोतल पी जाता है।
फेमस एक्टर की पत्नी पीती हैं शराब
दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के फेमस एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा कि, जो काफी बोल्ड और बेबाक रही हैं। उन्होंने सेलेब्रिटी (Celebrity) गोविंदा से अपने रिश्ते, निजी ज़िंदगी और बच्चों को लेकर कई इंटरव्यू में दिलचस्प खुलासे किए हैं। हाल ही में सुनीता ने बताया कि उन्हें शराब कितनी पसंद है और वह इसे खूब पीती हैं।
सुनीता ने ये भी कहा की पति गोविंदा अब बूढ़े हो गए हैं और इसीलिए वे अकेले ही घूम-घूम कर शराब पीती हैं।
शराब पीने की शौकीन हैं सुनीता
सेलेब्रिटी (Celebrity) वाइफ सुनीता ने अपने घर में बने बार काउंटर की झलक दिखाते हुए कहा, ‘ये मेरी पसंदीदा जगह है। गोविंदा ने सबको बताया है कि हमारे घर में एक धरम जी हैं और धरम जी मेरे पसंदीदा हैं।
इसलिए मुझे इस जगह से कोई दिक्कत नहीं है। ये मेरी पसंदीदा जगह है और ब्लू लेबल मेरा पसंदीदा ब्रांड है। मैं जब भी खुश होती हूँ इसे पीती हूँ। ये आसानी से पच भी जाता है।’
हर रविवार को एक बोतल गटक जाती है सुनीता
सेलेब्रिटी (Celebrity) सुनीता ने आगे बताया कि, “जब मेरे बच्चों का जन्मदिन होता है तो मैं बहुत खुश होती हूं। हाल ही में यश का लॉन्च हुआ। मैं इतनी खुश थी कि मैंने एक पूरी बोतल खत्म कर दी। यहां तक की जब भारत बनाम पाकिस्तान का मैच होता है तब भी मैं एक बोतल पीती हूं। मैं हर दिन नहीं पीती बल्कि मैं सिर्फ रविवार को पीती हूं।
यह मेरा चीट डे होता है।” सेलेब्रिटी (Celebrity) गोविंदा की पत्नी अभिनेत्री सुनीता आहूजा ने बताया कि वह हर रविवार को शराब पीती हैं। जब वह खुश होती हैं, तब शराब पीती हैं।
12 सालों अकेले मना रही खुद का जन्मदिन
इतना ही नहीं सेलेब्रिटी (Celebrity) सुनीता ने यह भी बताया कि पिछले 12 सालों से वह अपना जन्मदिन अकेले ही मना रही हैं और खूब शराब पीती हैं। सुनीता ने आगे कहा- ‘मैंने अपने बच्चों को इतने साल दिए, और अब वे बड़े हो गए हैं। मैं अब अपने लिए जीना चाहती हूं। इसलिए मैं अपने हर जन्मदिन पर अकेली जाती हूं।
12 साल हो गए हैं। कभी गुरुद्वारा, माता के मंदिर या किसी और मंदिर में जाती हूं। और जैसे ही 8 बजते हैं, मैं बोतल खोलती हूं। अकेले ही केक काटती हूं और शराब पीती हूं।
गोविंदा और सुनीता के हैं 2 बच्चे
आपको बता दें कि गोविंदा ने साल 1987 में सुनीता आहूजा से शादी की थी। इस कपल का एक बेटा यशवर्धन और बेटी टीना है। गोविंदा और सुनीता एक अच्छे बॉन्डिंग शेयर करते है। सुनीता ने गोविंदा और अपने परिवार के बारे में कई खुलासे किए है जो काफी चौंकाने वाले रहे है। सेलेब्रिटी (Celebrity) गोविंदा की पत्नी सुनीता निजी अनुभवों और यादों को हमेशा शेयर करती रहती है।
यह भी पढ़ें : रणवीर अल्लाहबादिया पर गिरी गाज, सुप्रीम कोर्ट ने बंद किया दाना पानी, घर से नहीं पाएंगे निकल