This-Celebrity-Reach-Mahakumbh-Secretly

Mahakumbh : महाकुंभ 2025 (Mahakumbh) की धूम हर तरफ है। राजनेता, फिल्मी सितारे, साधु-संतों से लेकर आम लोग तक हर कोई संगम में आस्था की डुबकी लगा रहा है। इस पावन अवसर पर अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग शामिल हो चुके हैं। इस भीड़ में एक बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी काले कपड़ों में पहुंचे, जिन्हें पहली नजर में कोई पहचान नहीं पाया। लेकिन बाद में उन्होंने खुद अपनी पहचान बताई। हम बताते हैं कि महाकुंभ (Mahakumbh) में काले कपड़ों में कौन पहुंचा?

चेहरा छुपाकर Mahakumbh में पहुंचे रेमो

Mahakumbh

ये सेलिब्रिटी कोई और नहीं बल्कि मशहूर कोरियोग्राफर, एक्टर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा थे। रेमो डिसूजा भेष बदलकर महाकुंभकुंभ प्रयागराज (Mahakumbh) पहुंचे। उन्होंने इसकी एक झलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है। रेमो काले कपड़े और काली शॉल ओढ़कर प्रयागराज महाकुंभ में दर्शन के लिए पहुंचे। लोगों से बचने के लिए रेमो डिसूजा ऐसे भेष में पहुंचे जहां सिर्फ उनकी आंखें ही नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस को रेमो का यह वीडियो काफी पसंद आया है।

सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza)

रेमो डिसूजा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो काले कपड़ों में महाकुंभ (Mahakumbh) में शामिल होते और संगम में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं। रेमो ने इस वीडियो के साथ मजाकिया अंदाज में लिखा, “कौन हैं रेमो डिसूजा? वीडियो शेयर किया गया। इसमें उन्होंने काले कपड़े पहने हुए हैं। वो हाथ में बैग लेकर चल रहे हैं। पत्नी लिजेल भी उनके साथ हैं। रेमो संगम में उतरे, डुबकी लगाई और ध्यान में लीन नजर आए। उन्होंने नाव की सवारी भी की। उन्होंने साइबेरियन पक्षियों को दाना भी खिलाया।

क्यों चोरी-छुपे Mahakumbh में पहुंचे रेमो?

Mahakumbh

लोगों से बचने और भीड़ में अकेले घूमने के लिए रेमो ने यह तरकीब चुनी। रेमो डिसूजा ने प्रयागराज की अपनी यात्रा का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह कभी नाव पर चलते नजर आ रहे हैं, कभी महाकुंभ (Mahakumbh) की भीड़ में तो कभी आम श्रद्धालु की तरह। वह अपनी पत्नी के साथ कुंभ पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी पलों का वीडियो शेयर किया। पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद का लिया आशीर्वाद रेमो पत्नी लिजेल के साथ महाकुंभ पहुंचे।

स्वामी कैलाशानंद गिरी से लिया आशीर्वाद

Mahakumbh

रेमो ने अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ (Mahakumbh) में स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज का प्रवचन सुना और उनका आशीर्वाद भी लिया। रेमो डिसूजा अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ (Mahakumbh) पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने महाराज का प्रवचन सुना और उनका आशीर्वाद भी लिया। महाराज ने उन्हें रुद्राक्ष की माला और शॉल देकर आशीर्वाद दिया।

यह भी पढ़ें : आर अश्विन को मिलेगा पद्म श्री, संन्यास के बाद इन खिलाड़ियों को भी मिलेगा सम्मान, देखें लिस्ट