This Child Artist Seen With Amitabh Bachchan Is Now A Mega Star
This child artist seen with Amitabh Bachchan is now a mega star

Child Artist: बॉलीवुड सेलेब्स की बचपन की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर छा जाती हैं. लेकिन जब वे बड़े हो जाते हैं तो उन्हें पहचान पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जो बचपन से ही बड़ी फिल्मों में रोल करना शुरू कर देते हैं. ये (Child Artist) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ उनकी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

आइये आगे जानते हैं कि वो कौन से सुपरस्टार हैं जिन्होंने अब तक 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है और उनकी कुल संपत्ति 230 करोड़ रुपये है.

एक्टर के साथ पोज़ दे रहा यह Child Artist कौन है?

बता दें कि 1982 में आई फिल्म सत्ता पे सत्ता की शूटिंग के दौरान की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है. इसमें अमिताभ बच्चन काफी यंग दिख रहे हैं और उनके आसपास दो (Child Artist) नजर आ रहे हैं. इनमें से एक बच्चा साउथ फिल्मों का सुपरस्टार रह चुका है और उसने बॉलीवुड के साथ-साथ कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है.

दरअसल, अमिताभ बच्चन के बगल में खड़ा यह बच्चा कोई और नहीं बल्कि कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता डॉ राजकुमार के बेटे शिवराज कुमार हैं, जिन्होंने अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाया और कन्नड़ फिल्मों में काम किया. इस तस्वीर में उनके भाई भी नजर आ रहे हैं, जो साउथ इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं.

Also Read… BCCI ने श्रेयस अय्यर के साथ किया धोखा, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल करने के नाम पर हाथों में थमा दिया लॉलीपॉप

नेटवर्थ 230 करोड़ रुपए

Shivaraj Kumar (South Indian Actor)
Shivaraj Kumar (South Indian Actor)

शिवराज कुमार एक साउथ अभिनेता, निर्देशक, गायक और टेलीविजन एंकर हैं. उन्हें कन्नड़ फिल्मों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए जाना जाता है. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने आनंद, रथ सप्तमी, जोगी, ओम, हृदय हृदय, थमासु और भजरंगी जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

अपने तीन दशक लंबे फ़िल्मी करियर में उन्होंने 100 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 230 करोड़ रुपए है. वहीं 2023 में रजनीकांत की फ़िल्म जेलर में उनका कैमियो देखने को मिला था.

साउथ एक्टर का करियर

आपको बता दें कि दिग्गज अभिनेता शिवा राजकुमार, उपेंद्र और राज बी शेट्टी अभिनीत आगामी फिल्म 45 का जबरदस्त टीजर मुंबई में लॉन्च किया गया. इसके साथ ही देश के चार सबसे बड़े शहरों में प्रमोशन के लिए पैन इंडिया टूर की धमाकेदार शुरुआत हो गई है. फिल्म 45 को बड़े पैमाने पर 15 अगस्त 2025 को हिंदी के साथ कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा।

Also Read… A ग्रेड में शामिल होने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन कोहली की वजह से BCCI हुई मजबूर