This Cricket Star Absconded After Making Neena Gupta Pregnant, Also Refused To Adopt The Child

Neena Gupta : बॉलीवुड कलाकारों ने समाज के कई नियम तोड़े हैं। जिसकी वजह से समाज में बदलाव भी आए हैं। इस इंडस्ट्री में कई सितारे लिव-इन में रहते नजर आए। इतना ही नहीं कई हसीनाओं ने शादी से पहले अपने पार्टनर के बच्चे को जन्म देकर सबको चौंका दिया है। आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने 90 के दशक में ऐसा फैसला लेकर लोगों के ताने सुने हैं और वह और कोई नहीं बल्कि
नीना गुप्ता (Neena Gupta) हैं।

Neena Gupta जिन्होंने तोड़ी समाज की हर बेड़ी

Neena Gupta

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की जो आज भी अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज से लोगों का ध्यान खींचती रहती हैं। नीना को कई बार बोल्ड आउटफिट पहनकर पार्टी करते देखा गया है। लेकिन वह अपने जमाने से ही बोल्ड रही हैं और इसी वजह से उन्हें एक समय पर बैड गर्ल का टैग भी मिला था।

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपने बेबाक अंदाज और शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं। 65 साल की उम्र में भी वह (Neena Gupta) फिल्मों और वेब सीरीज में दमदार रोल निभाकर दर्शकों को इंप्रेस कर रही हैं। हालांकि उनकी पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही।

वेस्टइंडीज प्लेयर विवियन रिचर्ड्स के प्यार में पड़ी नीना

Neena Gupta

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ उनका रिश्ता रहा था। जिसको लेकर उन्होंने खूब सुर्खियाँ बटोरी थी। लेकिन इस सफर में नीना को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। नीना गुप्ता (Neena Gupta) और विवियन रिचर्ड्स की पहली मुलाकात जयपुर में हुई थी। उस वक्त एक्ट्रेस विनोद खन्ना के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। जयपुर की रानी ने फिल्म की कास्ट और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को डिनर पर बुलाया। जहां नीना और विवियन के बीच बातचीत शुरू हुई।

बिना शादी के शादीशुदा क्रिकेटर के बच्चे की मां बनी

Neena Gupta

यह मुलाकात बाद में प्यार में बदल गई। हालांकि उस वक्त विवियन पहले से शादीशुदा थे। लेकिन नीना उनके प्यार में इतनी डूबी हुई थीं कि उन्हें किसी की परवाह नहीं थी। नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो वह असमंजस में पड़ गईं। उन्होंने तुरंत विवियन रिचर्ड्स को फोन करके यह बात बताई और पूछा, “अगर आपको यह बच्चा नहीं चाहिए तो मैं इसे नहीं रखूंगी।” इस पर क्रिकेटर ने जवाब दिया, “नहीं-नहीं, मैं चाहता हूं कि आप इस बच्चे को रखें।”

विवयन रिचर्ड्स के बिना ही नीना ने पाली बेटी

Neena Gupta

हालांकि बिना शादी के मां बनने का फैसला समाज और परिवार के लिए सहज नहीं था। शुरुआत में उनके परिवार ने इस फैसले का समर्थन नहीं किया। लेकिन बाद में उनके पिता ने उनका साथ दिया और नीना (Neena Gupta) ने बेटी को जन्म देने का फैसला किया। आलोचनाओं के बीच नीना ने ना सिर्फ बच्ची को जन्म दिया बल्कि अकेले ही उसका पालन-पोषण भी किया। शादीशुदा होने के कारण विवियन उनके साथ नहीं रह सकते थे और न ही नीना उनकी जिंदगी छोड़कर एंटीगुआ जा सकती थीं।

अब नीना और उनकी बेटी मसाबा कर रही कमाल

Neena Gupta

इस बारे में उन्होंने कहा था, “सबने मुझसे कहा कि मैं अकेले यह नहीं कर सकती। लेकिन जब आप जवान होते हैं और प्यार में होते हैं, तो आप किसी की नहीं सुनते।” नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी मसाबा गुप्ता आज देश की जानी-मानी फैशन डिजाइनर हैं। उन्होंने अपनी मां के संघर्ष को समझा और खुद को स्थापित किया। नीना ने हमेशा अपनी बेटी के साथ दोस्त जैसा रिश्ता बनाए रखा और समाज की परवाह किए बिना उसे मजबूत बनाया।

यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,4,4,4…. चेतेश्वर पुजारा का क्लासिक कमबैक, तूफानी बल्लेबाजी करते हुए ठोका 231 रन का दोहरा शतक