This-Englishman-Left-His-Job-As-An-Engineer-And-Came-To-India-In-Love-With-Parveen-Babi-Became-The-Villain-Of-The-Industry-People-Used-To-Tremble-On-Seeing-Him

Parveen Babi: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेेस परवीन बॉबी को कौन नहीं जानता। एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। परवीन बॉबी (Parveen Babi) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहीं। एक्ट्रेस का कबीर बेदी से लेकर कई अभिनेताओं के साथ नाम जुड़ा।

हालांकि किसी के भी साथ उनका रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच पाया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक अंग्रेज शख्स ऐसा भी था जो उनके प्यार में दीवाना होकर भारत आ गया और फिर यही अपना नाम बना लिया। चलिए आपको बताते हैं उस शख्स के बारे में।

Parveen Babi की फोटो देख भारत आ गया था ये अंग्रेज

परवीन बॉबी के प्यार में इंजीनियर की नौकरी छोड़ भारत आ गया था ये अंग्रेज, इंडस्ट्री का बन गया था फेमस खलनायक

परवीन बॉबी (Parveen Babi) की खूबसूरती के वैसे तो कई दीवाने थे, लेकिन उनके जो सबसे बड़ा दीवाना था उसका नाम बॉब क्रिस्टो था। कहा जाता है कि 1974 में जब बॉब क्रिस्टो इंजीनियरिंग यूनिट के इंचार्ज के तौर पर वियतनाम सेना में भर्ती हुए थे।  बतौर सिविल इंजीनियर काम करने वाले बॉब क्रिस्टो ने एक मैगजीन के कवर पेज पर पहली बार परवीन बॉबी को देखा था। बस फिर क्या था उन्हें परवीन बॉबी से एक नजर का ऐसा प्यार हुआ कि वह अपनी अच्छी खासी नौकरी, परिवार और सब कुछ छोड़कर छोड़कर उनसे मिलने के लिए इंडिया आ गए।

ऐसे मिली थी Parveen Babi

Parveen Babi
Parveen Babi

इंडिया आने के बाद काफी छानबीन के बाद बॉब की मुलाकात एक फिल्म की यूनिट से हुई और बातों ही बातों में उन्होंने यह पता कर लिया कि द बर्निंग ट्रेन के सेट पर परवीन बॉबी (Parveen Babi) आने वाली है। इसी बीच बॉब ने कैमरामैन से दोस्ती कर ली और परवीन को देखने के लिए वह सेट पर पहुंच गए। हालांकि जब उन्होंने परवीन को देखा तो वह थोड़े हैरान रह गए क्योंकि वह उन्हें पहचान नहीं पाए। फिर उन्होंने मैगजीन पर बनी लड़की को दिखाया तो परवीन बॉबी ने कहा कि, वह शूटिंग के अलावा मेकअप नहीं करती। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और उन्होंने भारत में रहने का फैसला किया।

केएल राहुल होंगे बाहर, तो ये खिलाड़ी बनेगा लखनऊ सुपर जाइनट्स का कप्तान, जल्द हो सकता है ऐलान

Parveen Babi ने दिलाया इंडस्ट्री में काम

परवीन बॉबी के प्यार में इंजीनियर की नौकरी छोड़ भारत आ गया था ये अंग्रेज, इंडस्ट्री का बन गया था फेमस खलनायक

बॉब क्रिस्टो ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वह परवीन बॉबी (Parveen Babi) से इतने ज्यादा प्रभावित हो गए थे कि वह उनसे मिलने के लिए इंडिया आ गए थे। जब वह एक्ट्रेस से मिले तो उनका क्रश और भी बढ़ गया। बॉब क्रिस्टो ने ये भी बताया कि परवीन बॉबी ही वो एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने बॉलीवुड में उन्हें कुछ रोल दिलाने में मदद की थी। बॉब ने साल 1978 में फिल्म अरविंद देसाई की अजीब दास्तां से अपना करियर शुरू किया था।

उन्होंने साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म कुर्बानी में विलेन का किरदार अदा किया था। इस फिल्म में वह पहली बार खलनायक बने थे। इसके बाद उन्होंने कालिया, नास्तिक, मिस्टर इंडिया सहित कई फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई। बता दें कि बॉब ने करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। इस बीच साल 2011 में 72 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया।

ये भी पढ़ें: यूपी सरकार को लगा बड़ा झटका, कावड़ यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया नया आदेश, योगी जी ने पकड़ा अपना माथा

"