This-Famous-Actress-Arundhati-Nair-Had-A-Terrible-Road-Accident-She-Is-Counting-Her-Last-Breaths-On-The-Ventilator-In-The-Hospital
this-famous-actress-arundhati-nair-had-a-terrible-road-accident-she-is-counting-her-last-breaths-on-the-ventilator-in-the-hospital

Actress: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आती रहती हैं, जिसे सुनकर फैंस का मन दुखी हो जाता है। हाल ही में एक फेमस एक्ट्रेस (Actress) से जुड़ी शॉकिंग खबर सामने आ रही है। बता दें कि साउथ की फेमस एक्ट्रेस अरुंधति नायर (Arundhathi Nair) अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही हैं। दरअसल साउथ एक्ट्रेस 14 मार्च को एक बाइक दुर्घटना का शिकार हो गईं। अरुंधति तिरुवनंतपुरम के अनंतपुरी अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं। वहीं इस खबर के बाद फैंस काफी सदमे में हैं और एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से लड़ रही Actress

एक्ट्रेस (Actress) अरुंधति नायर की बहन अराधी नायर ने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि – ‘हमें तमिलनाडु के अखबारों और टेलीविजन चैनलों में छपी खबरों पर स्पष्टीकरण देने की जरूरत महसूस हुई। यह खबर सच है कि मेरी बहन अरुंधति नायर का तीन दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था। वह गंभीर रूप से घायल है। अराधी ने बताया कि अरुंधति तिरुवनंतपुरम के अनंतपुरी अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं और जीवन के लिए संघर्ष कर रही है।’ इसके साथ ही अराधी ने फैंस से बहन के लिए प्रार्थना करने की गुजारिश की। इस खबर के सामने आने के बाद से फैंस अरुंधति नायर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

इंटरव्यू देकर लौट रही थी एक्ट्रेस

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा कोवलम बाईपास पर हुआ और इस एक्सीडेंट में अरुंधति के सिर पर चोट लगी है। बताया जा रहा है कि जब एक्सीडेंट हुआ उस दोरान अरुंधति अपने भाई के साथ ट्रैवल कर रही थीं। वे एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू देकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनके साथ हादसा हो गया। फिलहाल एक्ट्रेस (Actress) अनंतपुरी अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं और जिंदगी से जंग लड़ रही हैं।

अरुंधति नायर वर्कफ्रंट

बता दें कि एक्ट्रेस (Actress) अरुंधति ने साल 2014 में ‘पोंगी एझु मनोहरा’ से तमिल में डेब्यू किया था। वह विजय एंटनी की ‘सैइथन’ से फेमस हुई। साल 2018 में एक्ट्रेस ने ‘ओट्टाकोरू कामुकन’ से मलयालम सिनेमा में कदम रखा था। उन्हें आखिरी बार 2003 में तमिल फिल्म ‘आयिरम पोरकासकल’ में देखा गया था।

ये भी पढ़ें: बर्गर-पिज्जा को छोड़ सांसू मां के हाथों से बनी ये सब्जियां खा रही है कैटरीना कैफ, डाइट सुनकर आपको भी नहीं होगा यकीन

“छपरी हटाओ, मुंबई बचाओ”, रोहित शर्मा के फैंस ने MI पर निकाला गुस्सा, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ RIP Hardik Pandya

 

"