Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश की मंडी से जीत हासिल की है और वह भाजपा सांसद बनी हैं। बीती 6 जून 2024 को जब एक्ट्रेस चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो रही थी तो उनके साथ एक हैरान करने वाली घटना घटी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरपोर्ट पर मौजूद सीआईएसएफ की एक महिला गार्ड ने कंगना को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं अब बॉलीवुड के एक फेमस सिंगर कंगना को थप्पड़ जड़ने वाली लड़की को नौकरी ऑफर की है।
Kangana Ranaut को महिला गार्ड ने मारा थप्पड़
#KanganaRanaut slapped by a CISF constable, Kulwinder Kaur. She was reportedly upset with Kangana's comments on farmers.
Despicable way of expressing ideological differences, especially when you're wearing a uniform! pic.twitter.com/EH4DRqbKJu
— Roop Darak (Modi Ka Parivar) (@RoopDarak) June 6, 2024
आपको बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ महिला कॉन्स्टेबल का नाम कुलविंदर कौर है। इस घटना के तुरंत बाद महिला को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं बाद में कंगना रनौत ने एक वीडियो स्टेटमेंट भी जारी किया था। जिसमें उन्होंने फैंस को बताया था कि वह दिल्ली पहुंच चुकी हैं और पूरी तरह से सेफ हैं लेकिन मेरी चिंता ये है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है उसे कैसे हैंडल किया जाए।
कंगना के थप्पड़ मारने वाली लड़की को ये सिंगर देगा नौकरी
What if Vishal Dadlani is slapped tightly in a concert and then the person who slapped him gets employed by Kangana?
How will liberal media react? pic.twitter.com/TAtrvmPU54
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) June 7, 2024
बॉलीवुड के फेमस कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को थप्पड़ मारने वाली महिला कॉन्स्टेबल को सपोर्ट करते नजर आए हैं। बता दें कि विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर घटना का एक वीडियो रिपोर्ट शेयर किया और कैप्शन में लिखा है – मैं कभी भी हिंसा को सपोर्ट नहीं करता,लेकिन मैं इस सीआईएसएफ कर्मी के गुस्से की जरूरत को पूरी तरह से समझता हूं। अगर सीआईएसएफ द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है,तो मैं ये कहना चाहूंगा कि अगर वह इसे स्वीकार करना चाहे तो उनके लिए एक नौकरी इंतजार कर रही है। जय हिन्द, जय जवान, जय किसान।
इस बिजनेसमैन ने की 1 लाख रुपये की पेशकश
Zirakpur (Mohali)-based businessman Shivraj Singh Bains announced he would give one lakh rupees to CISF constable Kulvinder Kaur, who slapped MP Kangana Ranaut at Chandigarh airport. #KanganaRanaut pic.twitter.com/QV9CHDAnop
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) June 6, 2024
वहीं कंगना के थप्पड़ मामले में लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। इन सबके बीच एक बिजनेसमेन ने ऐलान किया है कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को जिस महिला ने थप्पड़ मारा था तो उसे तोहफे में एक लाख रुपये देंगे। ये शख्स पंजाब के मोहाली का रहना वाला है। इनका नाम शिवराज सिंह बैंस बताया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर महिला को इनाम देने की घोषणा की है। बिजनेसमैन ने वीडियो शेयर कर कहा है कि, मैं कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली इस महिला सिपाही को सलाम करता हूं। उसने पंजाब और पंजाबियत को बचाने के लिए ऐसा किया है। मैं उसको इनाम के तौर पर एक लाख रुपये दूंगा।
ये भी पढ़ें: शिवम दुबे की पत्नी हैं मुस्लिम,अलग धर्म के होने के बावजूद पति और पत्नी मनाते हैं हर त्योहार, जानिए कैसा बना था रिश्ता