This Famous Celebrity Eats Beef, Has Received An Honor From Prime Minister Narendra Modi

Famous Celebrity : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और फेमस सेलेब्रिटी (Famous Celebrity) आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते है। वह कुछ ऐसी हरकते कर देते है या कुछ बयान दे देते है जिससे वह खबरों में आ जाते है। खबरों में आने के साथ ही वह लोगों कि ट्रोलिंग और अपमान का भी हिस्सा बन जाते है।

ऐसे में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर और प्रसिद्ध यूट्यूबर ने भी कुछ ऐसा कर दिया है जिससे लोग इस फेमस सेलेब्रिटी (Famous Celebrity) खूब ट्रोल कर रहे है। और अब वह एक और नई मुसीबत में फंस गए है।

सोशल मीडिया पर हो रही खूब ट्रोलिंग

Famous Celebrity

दरअसल हम बात कर रहे हैं फेमस सेलेब्रिटी (Famous Celebrity) रणवीर अल्लाहबादिया कि, जिनको जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में वह स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में शामिल हुए। यह शो अपने विवादित और बोल्ड कॉमेडी कंटेंट के लिए जाना जाता है। लेकिन इस बार शो में कुछ ऐसा हुआ जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया।

शो में फेमस सेलेब्रिटी (Famous Celebrity) रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से ऐसा आपत्तिजनक सवाल पूछा कि लोग भड़क गए। वहीं अब वह बीफ के बयान को लेकर भी चर्चा में है।

बीफ को लेकर रणवीर ने रखे विचार

दरअसल फेमस सेलेब्रिटी (Famous Celebrity) रणवीर ने कुछ साल पहले बीफ के बारे में अपने विचार प्रकट किए थे। जिन्हें लेकर भी वह लोगों का निशाना बने थे। उन्होंने साल 2013 और 2015 में बीफ को लेकर अपना प्यार प्रकट किया था। इसके साथ ही उन्होंने अलग-अल्ल्ग तरीके के बीफ को लेकर भी बात कि थी। वो ट्वीट अब वायरल हो रहे है। इसको लेकर भी लोगों में रोष है और वह रणवीर कि बुराई करते नजर आ रहे है।

रणवीर ने की अभद्र टिप्पणी

Famous Celebrity

इंडियाज गॉट लैटेंट के दौरान यूट्यूबर और फेमस सेलेब्रिटी (Famous Celebrity) रणवीर अल्लाहबादिया ने डार्क ह्यूमर के नाम पर एक मजाक किया। जिस पर अब विवाद खड़ा हो गया है और उनके खिलाफ एफआईआर की मांग भी की जा रही है।

दरअसल, शो के दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से कहा, “क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी सेक्स करते देखना चाहेंगे, या फिर आप उनके साथ शामिल होंगे। आपके पास सिर्फ यही दो विकल्प हैं।”

कौन है यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया?

Famous Celebrity

आपको बता दें कि फेमस सेलेब्रिटी (Famous Celebrity) रणवीर अल्लाहबादिया एक मशहूर यूट्यूबर हैं। उनका सबसे पॉपुलर चैनल बीयर बाइसेप्स है। जिसके 12 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जिससे उन्हें लाखों व्यूज मिलते हैं और वह यूट्यूब से करोड़ों की कमाई करते हैं। साल 2024 में उनकी रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ 60 करोड़ थी और उनकी महीने की इनकम 35 लाख तक है।

वह मोनको एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर हैं। इसके साथ ही फेमस सेलेब्रिटी (Famous Celebrity) रणवीर ने बीयर बाइसेप्स स्किल हाउस, राज और लेवल माइंड बॉडी स्लीप जर्नल भी लॉन्च किया।

यह भी पढ़ें : प्यार में पागल महिला ने संजय दत्त के नाम की 74 करोड़ की संपत्ति, नहीं देखा होगा कभी ऐसा फैन