This Film Actor Made The Actress Pregnant On The Shooting Set Itself

Film Actor : बॉलीवुड के स्टार्स कि कहानी कई बार अनसुनी होती है। कुछ ऐसे वाकया होते है जो सालों बाद खुलकर सामने आते है। ऐसे ही एक एक्टर (Film Actor) है जो बॉलीवुड में बहुत नाम कमा चुका है और अब बुढ़ापे के दौर से गुजर रहा है।

लेकिन फिर भी इस उम्र में भी उनकी जवानी झलक रही है। उनके कईं किस्से आज भी मशहूर है। ऐसा ही एक किस्सा उस एक्टर से जुड़ा आज हम आपको बताने जा रहे है। जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।

महानायक का अनसुना किस्सा

Film Actor

दरअसल हम बात कर रहे है सदी के महानायक एक्टर (Film Actor) अमिताभ बच्चन कि, ये वो एक्टर है जिनकी पहचान सिर्फ हिंदी सिनेमा में ही नहीं बल्कि हर फिल्म इंडस्ट्री में है। उनके काम के तरीके को आज भी सराहा जाता है। लेकिन अमिताभ का एक दौर था जब वह जवानी में कईं कारणों से प्रचलित थे।

अपने अफेयर्स को लेकर वह अपने काम से भी ज्यादा चर्चा में रहते थे। ऐसे में उनका अफेयर्स ना सिर्फ किसी एक हीरोइन से हुआ बल्कि रेखा, जीनत समेत अन्य कईं एक्ट्रेस से उनका नाम जुड़ा था।

इस वजह से अमिताभ ने की थी जया से शादी

Film Actor

वहीं एक्टर (Film Actor) अमिताभ का अफेयर जया से भी हुआ था। इसके बाद दोनों ने परिवार कि मर्जी से शादी भी कर ली थी। लेकिन ये शादी किन कारणों से हुई ये कोई नहीं जानता है। दरअसल दोनों में इश्क काफी गहरा था। और दोनों काफी करीब एक-दूसरे के आ गए थे। इसके बाद दोनों ने शादी करने कि ठानी थी। एक्टर (Film Actor) अमिताभ ने अपने पिता कि सलाह मानी थी और जया से शादी कि थी।

शोले की शूटिंग के समय प्रेग्नेंट हुई थी जया

Film Actor

दरअसल फिल्म एक्टर (Film Actor) अमिताभ बच्चन और जया का प्रेम किसी से छुपा हुआ नहीं था। फिल्म शोले में दोनों की करीबियां और बढ़ी थी। बताया जाता है कि फिल्म कि शूटिंग के दौरान ही जया बच्चन प्रेग्नेंट थी। और वो बच्चा और कोई नहीं बल्कि श्वेता ही थी। इस फिल्म के बाद जया ने श्वेता को जन्म दिया था।

बता दें एक्टर (Film Actor) अमिताभ और जया का रिश्ता बहुत गहरा है। कईं इल्जाम लगने के बाद भी दोनों का रिश्ता नहीं टूटा और आज भी दोनों हंसी-ख़ुशी अपनी शादी-शुदा जिन्दगी बीता रहे है।

यह भी पढ़ें : हिंदू से मुस्लिम बनीं दो एक्ट्रेसेस पर टूटा दुखों का पहाड़, हरकतें देखकर फैंस भी करने लगे हैं ट्रोल