Abhishek Bachchan : शूजित सरकार के निर्देशन में बनी अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन फिल्म में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा।
अगर आप अभी तक ‘आई वांट टू टॉक’ सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। लेकिन इसे देखने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। आइए आपको बताते हैं कि फिल्म कहां रिलीज हुई है।
Abhishek Bachchan की ओटीटी पर रिलीज फिल्म
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), अहिल्या बामरू और जॉनी लीवर की आई वांट टू टॉक अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है। हालांकि, यह फिल्म फिलहाल किराए पर उपलब्ध है। फिल्म 349 रुपये में उपलब्ध है। ऐसे में आप वीकेंड पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। ‘आई वांट टू टॉक’ ओटीटी पर अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। हालांकि, यह फिलहाल किराए पर उपलब्ध है। इसे देखने के लिए आप किराया देकर इसे देख सकते हैं। हां, एक बार किराए पर लेने के बाद आपको इसे 48 घंटे के अंदर खत्म करना होगा।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म में एक अकेले पिता यानि अभिषेक (Abhishek Bachchan) के जीवन और संघर्ष को दिखाया गया है जो कैंसर से जूझते हुए अपनी किशोर बेटी के साथ जटिल रिश्ते से उबरता है। ‘आई वांट टू टॉक’ अर्जुन सेन के जीवन पर आधारित है। उन्होंने अपनी किताब रेजिंग ए फादर में अपने जीवन के बारे में लिखा है। इसकी कहानी एक ऐसे शख्स पर आधारित है जो तलाकशुदा है और उसकी अपनी बेटी के साथ भी रिश्ते अच्छे नहीं हैं। वह अपने जीवन में आने वाली हर चुनौती से कैसे निपटता है? यही फिल्म में दिखाया गया है।
IMDb पर मिली है फिल्म को 7.1 रेटिंग
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने कुल 1.95 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अर्जुन सेन की मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में रेया का किरदार अहल्या बामरू निभा रही हैं। वहीं अभिषेक के अलावा (Abhishek Bachchan) जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी और डॉ. सैविष्णु दूसेट्टी, डॉ. तमन्ना मोहता और नथाली जेपेक जैसे कलाकारों ने सहायक भूमिकाएं निभाई हैं।
आई वांट टू टॉक का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन निराशाजनक रहा अपनी बेहतरीन कहानी के बावजूद, आई वांट टू टॉक का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इसकी IMDb रेटिंग 10 में से 7.1 है।
यह भी पढ़ें : IIT बाबा के अलावा, महाकुंभ मेले में ये 5 संत भी हैं आईआईटियन, करोड़ों को लात मार पकड़ा भगवान का हाथ