This-Filmmaker-Was-Broken-By-The-Taunts-Of-Society-Took-Training-To-Become-A-Man
This filmmaker was broken by the taunts of society

filmmaker: कोई भी व्यक्ति चाहे कितना भी अमीर हो जाए, उसे अपना अतीत जरूर याद रहता है. चाहे वह कोई बड़ा नाम हो या मिडिल क्लास फैमिली, सबकी अपनी-अपनी कहानियां होती हैं. हर समाज के लोग एक जैसे होते हैं, शिक्षित लोग दिमाग से निशाना लगाते हैं जबकि अशिक्षित लोग क्लियर एंड कट मुंह पर बातें बोलते हैं.

तो आइए जानें कौन हैं वो फिल्ममेकर्स (filmmaker) जिन्होंने समाज के तानों से टूटकर पुरुष बनने की ट्रेनिंग ली?

इस एक्टर को लोगों ने कहा गे

आपको बता दें कि ये कोई और मशहूर अभिनेता और फिल्ममेकर्स (filmmaker) नहीं बल्कि करण जौहर हैं. करण जौहर ने सालों पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में उनकी आवाज़ बहुत पतली थी, बिल्कुल लड़कियों जैसी. इस वजह से उनके साथ खेलने वाले बच्चे उनका मज़ाक उड़ाते थे और कहते थे कि वह लड़कियों की तरह चलते हैं. इस वजह से उन्हें बचपन में बहुत अपमान सहना पड़ा था.

Also Read…ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रीति जिंटा ने बढ़ाया मदद का हाथ, शहीदों के परिवार को डोनेट किए करोड़ रुपये

मर्द बनने की ली ट्रेनिंग

फिल्ममेकर्स (filmmaker)ने आगे ये भी बताया की बार-बार अपमान और बदनामी झेलने के बाद उसने मर्द बनने की ट्रेनिंग लेने का फैसला किया। उसने अपने परिवार से झूठ बोला और ट्रेनिंग के लिए एक डॉक्टर के पास जाना शुरू कर दिया. इस ट्रेनिंग के दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा और काफी दर्द सहना पड़ा। मर्द बनने के लिए उन्होंने करीब 3 साल तक कड़ी मेहनत की और तब जाकर उनकी आवाज बदली।

filmmaker का करियर

बता दें कि करण जौहर बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर और फिल्ममेकर्स (filmmaker) में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.करण जौहर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1989 में टीवी सीरियल ‘इंद्रधनुष’ से की थी. इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में की हैं। कुछ हद तक उन्होंने बॉलीवुड के हर एक्टर के साथ काम किया है. अभिनेता प्राइम वीडियो के मूल अनस्क्रिप्टेड रियलिटी शो ‘द ट्रैटर्स’ की मेजबानी करते नजर आएंगे।

जानें कितनी है प्रॉपर्टी

‘द फाइनेंशियल एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर की कुल नेटवर्थ करीब 1740 करोड़ रुपये है, जिसमें सबसे ज्यादा कमाई उन्हें अपने प्रोडक्शन हाउस से होती है. इसके अलावा करण अलग-अलग प्रोडक्शन हाउस में भी निवेश करते हैं और कई शो भी होस्ट करते हैं. आपको बता दें कि करण जौहर मुंबई के कार्टर रोड स्थित आलीशान बंगले के मालिक हैं. उनके इस आलीशान अपार्टमेंट की कीमत करोड़ों रुपए है.

इसके अलावा फिल्ममेकर्स (filmmaker) के पास मालाबार हिल्स में एक शानदार फ्लैट भी है जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है. करण के पास बड़ी लग्जरी कारों का भी शानदार कलेक्शन है. उनके कलेक्शन में BMW 745, BMW 760, मर्सिडीज एस क्लास जैसी कई बेहतरीन कारें शामिल हैं.

Also Read…सालों बाद टीम में वापसी के बाद भी विदाई की तैयारी, इंग्लैंड सीरीज के बाद संन्यास ले सकता है ये खिलाड़ी