This Happened For The First Time In Bigg Boss History
This happened for the first time in Bigg Boss history

Bigg Boss: बिग बॉस 19 (Bigg Boss) इन दिनों खूब चर्चा में है. शो का दूसरा हफ़्ता चल रहा है, जिसमें घरवालों ने अपने अलग-अलग रंग दिखाए हैं. कुछ घरवालों की हरकतें तो ऐसी रही हैं कि सलमान खान भी उन्हें बर्दाश्त नहीं कर पाए हैं. आज दूसरे वीकेंड का वार में भाईजान सिंगर अमाल मलिक और फरहाना भट्ट पर निशाना साधने वाले हैं, जिसका प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में भाईजान न सिर्फ सिंगर पर भड़के हैं, बल्कि उन्होंने फरहाना को सीधे घर से बेघर करने की धमकी भी दे डाली है.

किस पर भड़के भाईजान?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Craze Bollywood (@craze_bollywood9)

बिग बॉस 19 (Bigg Boss) वीकेंड का वार का प्रोमो जारी हो गया है जिसमें दिखाया गया है कि सलमान खान, अमाल मलिक को डांटते हैं. वह सिंगर से कहते हैं, ‘अमाल, तुम यहां सोने आए हो क्या? आप यहां असली अमाल मलिक कौन है, ये बताने आए हैं, बता दिया?’ इस पर गायक ‘ना’ में सिर हिलाते हैं. सलमान गुस्से में पूछते हैं, ‘यहां किसका इंतज़ार कर रहे हो? बाहर तुम्हारी इमेज पहले से ज़्यादा खराब होती जा रही है.’

Also read…संन्यास लेने के बाद फिर से मैदान में दिखाई देंगे चेतेश्वर पुजारा, सामने आई बड़ी अपडेट

क्या ये मोहतरमा होगी बेघर?

Farhana Bhatt
Farhana Bhatt

बिग बॉस (Bigg Boss) सलमान खान आगे कहते हैं कि अमाल शो में बस एक बैकग्राउंड आर्टिस्ट बनकर रह गए हैं, जो बेहद चौंकाने वाला है. इसके बाद भाईजान फरहाना भट्ट पर निशाना साधते हैं और उनके व्यवहार के लिए उन्हें डांटते हैं. वह कहते हैं, ‘फरहाना, तुम्हारा अहंकार इतना बड़ा है, मुझे नहीं पता कि तुम अपने बारे में क्या सोचती हो.’ सलमान खान ने फरहाना भट्ट को नीलम गिरी को बेकार कहने के लिए भी डांटा.

जब एक्ट्रेस कहती हैं कि उस वक्त वो बहुत गुस्से में थीं तो सलमान कहते हैं, ‘क्या मैं तुम्हें गुस्सा दिलाऊं? तुम बहुत गलत जा रही हो. ये सब कहने के बाद भी अगर तुम इस घर में रहती हो तो ये गलत होगा.’ कुल मिलाकर सलमान खान का गुस्सा दूसरे हफ्ते में ही कंटेस्टेंट्स पर दिखने वाला है.

कौन हैं अमाल मालिक?

अमाल मलिक, सरदार मलिक के पोते और डब्बू मलिक व ज्योति मलिक के बड़े बेटे हैं. उनके छोटे भाई गायक अरमान मलिक हैं, जिन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशना श्रॉफ से शादी की है. 1990 में जन्मे अमल ने एनएम कॉलेज, मुंबई से वाणिज्य स्नातक की उपाधि प्राप्त की है. उन्होंने ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ़ म्यूज़िक से संगीत का कोर्स भी किया है और अपनी दादी सरदार मलिक से शास्त्रीय संगीत भी सीखा है. बहुत कम उम्र से ही उन्होंने विभिन्न फिल्मों में संगीत निर्देशकों के साथ काम करना शुरू कर दिया था. अमाल मलिक ने वर्ष 2008 से संगीत रचना का अपना सफर शुरू किया।

Bigg Boss से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...