This-Heroine-Of-Salman-Khan-Is-Dependent-On-Every-Penny-The-Actress-Has-To-Do-Such-Work-For-100-Rupees
this-heroine-of-salman-khan-is-dependent-on-every-penny-the-actress-has-to-do-such-work-for-100-rupees

Actress: बॉलीवुड में हर कोई स्टार बनने का सपना लेकर आता है। इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए कुछ लोगों को सालों धक्के खाने पड़ते हैं तो कुछ अपनी किस्मत और मेहनत के दम पर स्टारडम हासिल कर लेते हैं। इनमें से कुछ नाकामयाब होने पर खुद को संभाल लेते हैं लेकिन कुछ लोग बिल्कुल टूट जाते हैं। आज हम आपको सलमान खान (Salman Khan) की ऐसी एक्ट्रेस (Actress) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 90 के दशक में बॉलीवुड में खूब फेमस थी। लेकिन आज उनकी हालत ये है कि वो अपना गुजारा करने के लिए सिर्फ 100 रूपये में काम करती हैं।

इस फिल्म से हुई थीं रातों-रात फेमस

पाई-पाई को मोहताज हुई सलमान खान की ये हीरोइन, 100 रुपये के लिए एक्ट्रेस को करना पड़ रहा ऐसा काम

साल 1995 में सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीरगति’ में काम कर चुकीं खूबसूरत एक्ट्रेस (Actress) पूजा डडवाल (Pooja Dadwal) की हालत काफी बुरी हो गई है। एक्ट्रेस पूजा की ये पहली फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। लेकिन इस फिल्म ने पूजा को रातोंरात फेमस कर दिया था। हालांकि पूजा ये फेम ज्यादा वक्त तक नहीं संभाल पाईं और धीरे-धीरे उनके फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था। इसी के चलते पूजा ग्लैमर वर्ल्ड से गायब हो गई थीं।

एक्ट्रेस को हुई थी टीबी की बीमारी

पाई-पाई को मोहताज हुई सलमान खान की ये हीरोइन, 100 रुपये के लिए एक्ट्रेस को करना पड़ रहा ऐसा काम

सालों इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद पूजा डडवाल उस समय चर्चा में आई थीं जब वह टीबी की बीमारी के चलते हॉस्पिटल में एडमिट हुई थीं। उन्हें ये गंभीर बीमारी साल 2018 में हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा के इस मुश्किल दौर में उनके परिवार ने भी एक्ट्रेस का साथ छोड़ दिया था। ऐसे में एक्ट्रेस (Actress) ने अस्पताल में भी बहुत ही बुरा वक्त बिताया था। पूजा डडवाल जब टीबी की बीमारी से अस्पताल में जूझ रही थीं तब उनका साथ देने के लिए मौजूद नहीं था। उस समय सलमान खान ही उनके लिए मसीहा बनकर सामने आए थे। सलमान खान ने अपनी को-एक्ट्रेस पूजा की मदद की थी। उन्होंने न सिर्फ पूजा के अस्पताल का बिल भरा था बल्कि उनकी सेहता का पूरा ध्यान भी रखा था।

100 रुपये के लिए ये काम कर रही है Actress

पाई-पाई को मोहताज हुई सलमान खान की ये हीरोइन, 100 रुपये के लिए एक्ट्रेस को करना पड़ रहा ऐसा काम

पूजा डडवाल ने इस बुरे दौर से खुद को बाहर निकाला और बीमारी से स्वस्थ होने के बाद खुद को संभाला भी। बीमारी से ठीक होते ही एक्ट्रेस (Actress) ने फिर से फिल्मों में काम ढूंढना शुरू किया था लेकिन जब काफी दिनों तक उनको कोई काम नहीं मिला तो एक दोस्त की सलाह पर उन्होंने टिफिन सर्विस का काम शुरू कर दिया था। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने ही अपने एक इंटरव्यू में किया था। फिलहाल वह 100 रुपए के लिए काम करती हैं और खुद को संभाल रही हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले हार्दिक पांड्या को मिली उनके कर्मों की सजा, सूर्यकुमार यादव समेत 3 खूंखार खिलाड़ी हुए बाहर

स्मृति मंधाना लाइफ स्टाइल के मामले में नहीं है विराट कोहली से कम, चैंपियन के पास है करोड़ों की लग्जरी गाडियां, नेट वर्थ जान रह जाएंगे दंग