मुंबई: टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार इन दिनों अपने पति व पॉपुलर सिंगर राहुल वैद्द्या के बर्थडे सेलिब्रेशन के जश्न में डूबी हुई हैं. बी टाउन के ये हॉट कपल कपल इन दिनों मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. मालदीव में हनीमून पीरियड एन्जॉय करने के साथ दिशा ने अपने पति राहुल वैद्या का बर्थडे भी बेहद शानदार तरीके से मनाया है. वहीँ ये कपल्स लगातार मालदीव से अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
दिशा परमार ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने वेकेशन के दूसरे दिन की कुछ खास रोमांटिक पलों को शेयर किया है, जिसमें वह अपने पति राहुल को किस करती दिख रही हैं. वहीं राहुल शर्टलेस होकर अपने वाइफ की इस प्यारी सी किस को एंजॉय करते हुए सेल्फी ले रहे हैं.
इन दिनों पति संग मालदीव में हनीमून पीरियड एन्जॉय कर रहीं दिशा परमार
ऐसे में कई बार दिशा परमार बिकिनी पहन इन्स्टाग्राम पर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं, लेकिन इस बार का उनका बिकिनी लुक काफी सुर्खियां बटोर रहा है. क्योंकि दिशा शादी के 2 महीने बाद पहली बार पति के साथ बिकिनी अवतार में दिखाई दी हैं.
ऐसे में अगर हम उनके लुक की बात करें तो वह पिंक बिकिनी में बेहद हॉट एंड ग्लैमरस लग रही हैं. बिकिनी के उपर से ये उनका वाइट फ्लावर प्रिंटेड लॉन्ग शर्ग इनके लुक में चार चांद लगा रहा है.
वहीं अगर दिशा के पूरे लुक की बात करें तो आप देख सकते हैं कि वह खुले कर्ल गोल्डन बालों में काफी अलग लग रही हैं. होंठो पर पिंक लिपस्टिक उनकी खूबसूरती को दोगुना कर रहा है. हवा में लहराते बाल और उनकी स्माइल …सब कुछ कमाल लग रहा है. अपनी हर एक अदा में दिशा पति राहुल वैद्या के साथ फैंस की भी धडकनें बढ़ा रही हैं.
इन्स्टा पर पिक बिकिनी में शेयर की फोटोज, फैन्स ने भरीं आहें
जानकारी के मुताबिक राहुल वैद्या ने 23 सितंबर 2021 को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इस खास दिन पर राहुल अपनी लविंग वाइफ दिशा के साथ मालदीव के लिए रवाना हुए थे. ख़बरों के मुताबिक ये न्यूलीवेड कपल बर्थडे सेलिब्रेशन के बहाने अपना हनीमून पीरियड एन्जॉय करने के लिए मालदीव पहुंचा है.
एक इंटरव्यू में राहुल ने कहा था कि वह अपनी वाइफ दिशा संग अपना बर्थडे और हनीमून एक साथ ही मनाएंगे. इस दौरान उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि, वह दिशा के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट कर और भी खास बनाना चाहते हैं. ऐसे में अगर इनकी शादी की बात करें तो इन्होने इसी साल 16 जुलाई को शादी की थी. इस कपल की ग्रैंड शादी काफी सुर्खियों में रही है. इनके फैंस शादी की इतने दिनों बाद इनकी शादी की तस्वीरें शेयर करते हैं.