Posted inबॉलीवुड

ऋतिक रोशन ने दिए 380 करोड़ रुपये, तो इस एक्टर ने किस्तों में चुकाया बड़ा हर्जाना, ये हैं बॉलीवुड के 8 सबसे मंहगे तलाक

This-Is-The-Most-Bollywood-Expensive-Divorce-These-Stars-Had-Paid-Crores-Of-Rupees-For-Divorce

7.आमिर खान-रीना दत्ता

Aamir Khan-Reena Dutta
Aamir Khan-Reena Dutta

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर 1986 में रीना दत्ता (Reena Dutta) से शादी की थी। लेकिन कुछ ही सालों में दोनों के बीच दूरियां आने लगीं और साल 2002 में दोनों ने तलाक ले लिया। आमिर को ये तलाक काफी महंगा (Bollywood Expensive Divorce) पड़ा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर ने मुआवजे के तौर पर रीना को 50 करोड़ रुपये दिए थे।