Top Webseries : सिल्वर स्क्रीन पर फिल्में देखने के अलावा अब सिने प्रेमियों की दिलचस्पी डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर तेजी से बढ़ी है। अक्सर फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई वेब सीरीज देखने और उनकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। पिछले साल नवंबर में मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वेब सीरीज (Top Webseries) रिलीज हुई है।
इस सीरीज की खास बात यह है कि बिना किसी बड़े सुपरस्टार के यह सीरीज इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिलहाल नंबर-1 बन गई है और दर्शकों (Top Webseries) की पहली पसंद बन गई है।
ठुकरा के मेरा प्यार बनी Top Webseries
रिलीज होने के 16 दिनों के अंदर ही इस सीरीज (Top Webseries) ने हॉटस्टार पर धमाल मचाना शुरू कर दिया और यह साल 2024 की इस ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज भी बन गई है। हम बात कर रहे हैं नवंबर में रिलीज हुई ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ वेबसीरीज कि। बता दें, इस सीरीज में कुल 19 एपिसोड हैं और सभी दिलचस्प हैं।
जियोस्टार में हिंदी स्पेशल स्ट्रीमिंग के प्रमुख विवेक श्रीवास्तव ने कहा, “हम ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से खुश हैं। इस शो के ज़रिए हम आज के युवाओं की भावनाओं और अनुभवों से जुड़ना चाहते थे।” सीरीज़ में दिलचस्प किरदारों का जाल और दिल दहला देने वाली कहानी है।
क्या देखने को मिलेगा इस वेबसीरीज में खास?
यह शो कुलदीप और शानविका नाम के दो किशोरों के इर्द-गिर्द घूमता है। जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन जाति और वर्ग के कारण अलग हो जाते हैं। उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि में सेट की गई इस दिलचस्प कहानी में प्यार, विश्वासघात और बदले का जटिल जाल है। कमल पांडे द्वारा लिखित और सचिन पांडे के बॉम्बे शो स्टूडियो द्वारा निर्मित, वेब सीरीज़ (Top Webseries) ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ प्यार, विश्वासघात और बदले पर आधारित है। इस अनूठी कहानी का निर्देशन श्रद्धा पासी जयराथ ने किया है।
पहले सीजन में रिलीज हुए 19 एपिसोड्स
प्यार की इस असाधारण कहानी (Top Webseries) में धवल ठाकुर और संचिता बाशू जैसे नए कलाकार हैं, जबकि अनिरुद्ध दवे और कपिल कानपुरिया जैसे लोकप्रिय कलाकार भी इसमें अहम भूमिका में हैं। शो की निर्देशक श्रद्धा पासी जैरथ ने कहा, “मैं ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ की सफलता से वाकई बहुत खुश हूं। यह उपलब्धि हमारी टीम द्वारा मिलकर किए गए बेहतरीन काम का प्रमाण है।
जिसमें कमल पांडे की शानदार लेखनी और संचिता बाशू और धवल ठाकुर की मनमोहक अदाकारी शामिल है।” सीरीज (Top Webseries) के अब तक कुल 19 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और पहले सीजन के आधार पर यह ठुकरा के मेरा प्यार के लिए काफी है।