This-Is-Treason-Diljit-Dosanjh-Got-Into-Trouble-After-Doing-A-Film-With-Hania-Aamir-Trolls-Said-You-Are-A-Traitor
‘This is treason!’ Diljit Dosanjh got into trouble after doing a film with Hania Aamir

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की जिस फिल्म की काफी समय से चर्चा हो रही थी उसका ट्रेलर अब रिलीज हो गया है. ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर देखकर लोग उस वक्त हैरान रह गए जब उन्हें फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आईं.

भारत सरकार ने फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया था. तो चलिए आगे जानते हैं ट्रोलर्स ने दिलजीत दोसांझ को किस बुरी तरह ट्रोल किया, क्या अब भारत में रिलीज होगी ये फिल्म?

भारत में पाक स्टार्स बैन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक बार फिर भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया। OTT पर भी पाक कंटेंट की सफाई की गई. यहां तक ​​कि पाक नाटकों और गानों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया. लेकिन इसी बीच दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म ‘सरदारजी 3’ लेकर आ रहे हैं।

जिसका ट्रेलर 22 जून को रिलीज हुआ. जिसमें वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया के साथ काम करते नजर आ रहे हैं। इस ट्रेलर को देखने के बाद इंटरनेट का एक तबका दिलजीत दोसांझ से काफी नाराज है।

Also Read…“आप कौन से कलेक्टर बन गए थे?” NEET में फेल बेटी की बात से बाप का चढ़ा पारा, रातभर पीटा फिर…..

लोगों ने किया बुरी तरह ट्रोल

इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूज़र्स ने लिखा ‘जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति थी, तब आपने एक भी शब्द नहीं कहा। अब हमें पता चला कि ऐसा क्यों हुआ। मैं आपको बहुत पसंद करता था लेकिन लगता है आपकी राय पूरी तरह बदल गई है। सच कहूं तो दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का भारत के प्रति यह रवैया ठीक नहीं है. तो वहीं दूसरे ने लिखा ‘क्या ही शर्मनाक इंसान है’ तीसरे ने लिखा ”गद्दार है तू और चौथे ने लिखा ये राष्ट्रद्रोही है.”

कब और कहां रिलीज होगी मूवी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

फिल्म में हनिया आमिर और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के किरदारों को ब्रिटेन की एक हवेली से भूत भगाने का काम मिला है। इन दोनों के अलावा फिल्म में मानव विजय, गुलशन ग्रोवर, जैस्मीन बाजवा, सपना पब्बी और कई अन्य कलाकार भी हैं. फिल्म का निर्देशन अमर हुंदल ने किया है और यह 27 जून को केवल विदेशों में रिलीज होगी।

Also Read…पति का कटा धड़ तसले में रखा.. और बीवी देखती रही टीवी, गैर मर्द की चाहत में रचा खूनी खेल

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...