Anil Arora: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ( Anil Arora ) ने बीते दिन बुधवार को सुसाइड कर जान दे दी थी। इस खबर ने हर किसी को शॉक्ड कर दिया है। वहीं एक्ट्रेस के दिवंगत पिता के निधन के एक दिन बाद अब उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई हैं। जिससे उनकी मौत की वजह का खुलासा हुआ है। कूपर हॉस्पिटल में अनिल अरोरा ( Anil Arora ) के शव का पोस्टमार्टम हुआ।
प्राथमिक रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह मल्टीपल इंजरी बताई जा रही है। रिपोर्ट को फोरेंसिक लैब में भेजा गया है। बता दें कि कल रात 8 बजे के करीब अनिल की बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ है। वहीं आज मलाइका के पिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
किस वजह से हुई Anil Arora की मौत?
अनिल अरोरा ( Anil Arora ) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें उनकी मौत की वजह का भी खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में सामने आया है कि मल्टीपल इंजरी की वजह से अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। गौरतलब है कि बीते दिन 11 सितंबर को अनिल अरोरा ( Anil Arora ) की उनके घर की बालकनी से गिरने की वजह से मौत हो गई। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अनिल ने सुसाइड किया है, लेकिन इसको लेकर अभी कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है।
आज होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि आज 12 सितंबर को मलाइका अरोरा के पिता अनिल अरोरा ( Anil Arora ) का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सामने आ रही जानकारी और रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि 12 सितंबर को सुबह 11 बजे सांताक्रूज में हिंदू श्मशान घाट में अनिल का अंतिम संस्कार किया जाएगा। गौरतलब है कि अभी तक भी अनिल की मौत का कारण पता नहीं लगा है। कयास यही लगाए जा रहे हैं कि अनिल ने सुसाइड किया है, लेकिन कुछ भी कंफर्म नहीं है।
पिता की मौत के बाद एक्ट्रेस ने किया ईमोशनल पोस्ट
वहीं पिता अनिल अरोरा ( Anil Arora ) के निधन के बाद मलाइका ने सोशल मीडिया पर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर इस मुश्किल समय के दौरान मीडिया और वेलविशर्स से प्राइवेसी की मांग की। मलाइका ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “हमें अपने डियर पिता, अनिल अरोरा ( Anil Arora ) के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है। वह एक जेंटल सोल एक डिवोटेड ग्रैंडफादर, एक लविंग हसबैंड और हमारे सबसे अच्छे दोस्त थे। हमारा परिवार इस नुकसान से गहरे सदमे में है, और हम मीडिया और शुभचिंतकों से प्राइवेसी के लिए विनम्र रिकवेस्ट करते हैं हम आपकी समझ, समर्थन और सम्मान की सराहना करते हैं.”
भोजपुरी एक्टर अक्षरा सिंह होंगी गिरफ्तार, कोर्ट से जारी किया अरेस्ट वारंट, क्या पवन सिंह है वजह?