This Ott Webseries Will Be Released In The Year 2025, Hiramandi 2 Is Also Included In The List
This OTT webseries will be released in the year 2025, Hiramandi 2 is also included in the list

OTT Webseries : साल 2024 फिल्मों और सीरीज (OTT Webseries) के लिहाज से काफी रोमांचक रहा है और अगले साल यानी 2025 में भी कई नई सीरीज आने वाली हैं। दिसंबर चल रहा है और कुछ ही दिनों में ये साल अलविदा कहने वाला है। ऐसे में फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि अगले साल 2025 में उनके लिए क्या नया आने वाला है। जो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर धमाल मचाएंगी। आइए जानते हैं उन सीरीज के बारे में जिनकी घोषणा हो चुकी है और जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

1.हीरामंडी 2

Ott Webseries

मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने इसी साल मई 2024 में ‘हीरामंडी’ बनाकर अपना ओटीटी (OTT Webseries) डेब्यू किया था। इसकी सफलता के बाद ही मेकर्स ने दूसरे सीजन की घोषणा की थी। ‘हीरामंडी सीजन 2’ अगले साल 2025 में वापसी कर सकता है। यह फिल्मी दुनिया में प्रवेश करने वाली तवायफों की कहानी को आगे बढ़ाएगा। इसे लेकर दर्शकों में उत्सुकता है क्योंकि पहले सीजन में दिखाए गए हीरो और हीरोइन के बीच के जटिल रिश्ते दर्शकों के दिलों में बस गए थे।

2.आर्यन खान वेबसीरीज

Ott Webseries

आर्यन खान की वेब सीरीज (OTT Webseries) बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने पिता की तरह एक्टिंग में हाथ नहीं आजमाएंगे। उन्होंने निर्देशन की दुनिया में कदम रख दिया है और अगले साल अपनी वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं। उनकी वेब सीरीज काफी समय से चर्चा में है। जो अगले साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

3.ब्लैक वारंट

Ott Webseries

विक्रमादित्य मोटवानी की ‘ब्लैक वारंट’ सच्ची घटनाओं पर आधारित एक दिलचस्प सीरीज है। इसका कथानक सुनील गुप्ता और सुनेत्रा चौधरी की किताब “ब्लैक वारंट: कन्फेशंस ऑफ ए तिहाड़ जेलर” से लिया गया है। इस सीरीज (OTT Webseries) में तिहाड़ जेल के एक अधिकारी की कहानी दिखाई जाएगी। जिसमें सच्चाई और अपराध की जटिलताएं सामने आएंगी। हालांकि अभी इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है।

4.राणा नायडू 2

Ott Webseries

साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती और वेंकटेश दग्गुबाती की वेब सीरीज (OTT Webseries) ‘राणा नायडू’ ने पहले सीजन ने धूम मचाई थी। वहीं अगले साल 2025 में अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी करेगी। इसका पहला सीजन पिछले साल रिलीज हुआ था। जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। अब देखना होगा कि अगले सीजन में ये दर्शकों को कैसे पसंद आता है।

5.द रॉयल्स

Ott Webseries

भूमि पेडनेकर की सीरीज (OTT Webseries) ‘द रॉयल्स’ अगले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है। इस सीरीज (OTT Webseries) में भूमि के साथ ईशान खट्टर, साक्षी तंवर, जीनत अमान, नोरा फतेही, मिलिंद सोमन, डिनो मोरिया, चंकी पांडे जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे। यह एक शानदार रॉयल ड्रामा होगा। जिसमें दर्शकों को अपनी ओर खींचने की पूरी क्षमता है।

यह भी पढ़ें : 9 साल बाद इस फिल्म से कमबैक कर रहे हैं हिमेश रेशमिया, 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म