करीना कपूर को अपनी माँ बनाना चाहता है ये पाकिस्तानी एक्टर, बोला - वो मेरी माँ कभी भी बन सकती हैं....

Kareena Kapoor: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर के लाखों चाहने वाले हैं। एक्टर की खूबसूरती का आज भी कोई जवाब नहीं है। करीना दो बच्चों की मां बनने के बाद भी इंडस्ट्री में एक्टिव है। हर कोई उनके साथ काम करने को बेताब रहता है। इस बीच पाकिस्तानी एक्टर खाकन शाहनवाज ने हाल ही में करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ काम करने को लेकर कमेंट किया है, जिससे उनके फैंस नाराज हो गए। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा एक्टर ने।

Kareena Kapoor का बेटा बनना चाहता है ये एक्टर

Kareena Kapoor
Kareena Kapoor

जियो उर्दू द्वारा आयोजित एक टीवी शो में जब एक फैन ने उन्हें करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ काम करते देखने की इच्छा जताई, तो उन्होंने अपने अजीब से कमेंट के साथ जवाब दिया। एक्टर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया और सुझाव दिया कि उनके बीच उम्र का अंतर होने के कारण वह उनके बेटे का रोल कर सकते हैं। फिर होस्ट ने मजाक में कहा कि उनके घर में एक नया बच्चा आ गया, जिस पर खाकन ने आधे-अधूरे मन से उत्तर दिया और हामी भरी।

Kareena Kapoor के फैन ने एक्टर को किया ट्रोल

Kareena Kapoor
Kareena Kapoor

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ करीना कपूर (Kareena Kapoor) के फैंस ने खाकन शाहनवाज (Khaqan Shahnawaz) के मजाक की आलोचना की। करीना के एक फैन ने लिखा – करीना को पता भी नहीं होगा ये कौन है, मैंने खुद कभी इसका ड्रामा नहीं देखा। वहीं एक और ने लिखा – यह आदमी इगो से भरा हुआ है।

एक फैन ने यह भी कहा – अगर उम्र को लेकर शर्मिंदगी का कोई चेहरा होता।एक अन्य ने लिखा – आप बस उनके ड्राइवर का रोल कर सकते हैं। वहीं कई और फैंस ने कमेंट्स कर एक्टर के लापरवाह रवैये की आलोचना करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया।

Kareena Kapoor वर्कफ्रंट

Kareena Kapoor
Kareena Kapoor

करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बारे में बात करें तो एक्ट्रेस बॉक्स ऑफिस और ओटीटी दोनों पर सफल रही हैं। साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म जाने जान में उनकी एक्टिंग की खूब सराहना हुई। फिल्म में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी नजर आए थे। ये जापानी नोवल द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स पर आधारित है। वहीं एक्ट्रेस तब्बू और कृति सेनन के साथ क्रू में भी नजर आईं। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इसके अलावा एक्ट्रेस द बकिंघम मर्डर्स और सिंघम अगेन में भी नजर आईं।

ये भी पढ़ें: 2024 इन कप्लस के लिए बना बना काल, बेइंतहा प्यार होने के बाद भी हो तलाक लेकर हो गए अलग

भारत ही नहीं बल्कि, ऑस्ट्रेलिया टीम में भी ये 3 दिग्गज खेल रहे हैं आखिरी BGT टेस्ट सीरीज, 7 जनवरी को कर देंगे रिटायरमेंट का ऐलान!