This-Person-Is-Amitabh-Bachchans-Biggest-Enemy-Has-Even-Tried-To-Kill-Him-Big-B-Revealed

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म कल्कि 2898 एडी में बिग बी ने 81 की उम्र में अश्वत्थामा का किरदार निभाकर एक्शन सीन कर सबको सरप्राइज कर दिया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने क्लीयर कर दिया कि उन्हें उम्र का डर नहीं और न वो एक्शन से डरते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी चीज है, जिससे बिग बी भी खौफ खाते हैं? इस बात का खुलासा एक्टर ने खुद किया है।

Amitabh Bachchan को लगता है किससे डर

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 16 को होस्ट कर रहे हैं। इस दौरान वो शो में आने वाले कंटेस्टेंट के बाद हंसी-मजाक करते हैं कई दिलचस्प किस्से भी शेयर करते रहते हैं। हाल ही के एपिसोड में बिग बी ने एक प्रतियोगी के सामने अपना डर रिवील किया। इस एपिसोड के दौरान अमिताभ बच्चन और उनके सामने हॉट सीट बैठीं कंटेस्टेंट प्रतियोगी प्रणति पेदपति आपस में बातचीत करते दिख रहे हैं। जैसे ही खेल शुरू हुआ तो कुछ सवालों के बाद अमिताभ बच्चन मकड़ियों के पैरों तक बात लेकर पहुंच गए। यहां से बात आगे बढ़ते हुए कॉकरोच तक पहुंच गई।

Amitabh Bachchan अपने दुश्मन के साथ किया ये काम

इस दौरान प्रणति पेदपति ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से कहा कि कॉकरोच भी तो है, जिससे डर लगता है। इस पर बिग बी ने कहा, कॉकरोच से भला कौन नहीं डरता? इसके बाद उन्होंने एक मजेदार किस्सा सुनाया जिसे सुनकर सभी हंसी से लोटपोट हो गए। बिग बी कहा, हमें भी कॉकरोच से बहुत डर लगता है। वो तो मरते ही नहीं हैं। उन्हें मारने के लिए बहुत सारे एक्सपेरिमेंट्स किए लेकिन फेल रहे। एक्टर ने बताया कि, एक बार हमने एक बोतल ली और उसमें कीटनाशक दवा को डाला। इसके बाद बड़ी मुश्किल से कॉकरोच को पकड़कर बोतल के अंदर डाल दिया। उन्होंने आगे कहा, कहानी यहीं खत्म नहीं हुई।

Amitabh Bachchan का किस्सा सुन लोटपोट हुए दर्शक

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

एक हफ्ते बाद जब बोतल खोली तो कॉकरोच उसमें से निकलकर उड़ गया। बिग बी का ये किस्सा सुनकर लोग हंसी से लोटपोट हो गए। बता दें कि हॉट सीट पर बैठीं प्रणति पेदपति ने शो के दौरान बताया कि वो अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए शो पर आई हैं। उनके पिता चाहते थे कि वो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर बैठें। हालांकि शो के दौरान प्रणति सिर्फ 12 लाख 50 हजार की रकम ही जीत सकीं। वो 25 लाख के सवाल का जवाब नहीं दे पाईं।

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय ही नहीं सास-ससुर के पीछे भी हाथ धो कर पड़ी थी जया बच्चन, अमिताभ के पिता के साथ कर दी थी ऐसी हरकत 

संन्यास लेने की उम्र में घरेलू क्रिकेट खेल करियर बचाने की कोशिश में लगा है ये उम्रदराज खिलाड़ी, वापसी के पड़े लाले