Saif Ali Khan : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) नवाबी खानदान से ताल्लुक रखते है। वह बेहद आलीशान जिंदगी जीते है और उसके पास अपार संपत्ति है। लेकिन अब सभी के मन में सवाल रहता है कि यह अभिनेता अपनी पुश्तैनी संपत्ति किसके नाम करने वाले है। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान कई हजार करोड़ की पुश्तैनी संपत्ति के मालिक हैं। उनके चार बच्चे है। तो सभी का यह सवाल रहता है कि वह चार बच्चों में से किसे इस संपत्ति का वारिस बनाने वाले है।
Saif Ali Khan है पटौदी के दसवें नवाब
2011 में मंसूर अली खान की मौत के बाद सैफ (Saif Ali Khan) को पटौदी के दसवें नवाब के रूप में ताज पहनाने के लिए हरियाणा के पटौदी गांव में एक प्रतीकात्मक पगड़ी समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें खान ने ग्रामीणों की भावनाओं को खुश करने के लिए भाग लिया, जो चाहते थे कि वह परिवार की परंपरा को जारी रखें। सैफ के पास 5,000 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें हरियाणा में पटौदी पैलेस और भोपाल में अन्य पुश्तैनी संपत्तियां शामिल हैं। सैफ के पिता और दादा हरियाणा में दफन हैं।
सैफ नहीं बना सकते अपना वारिस
जिस तरह से उन्हें अपने पिता से संपत्ति विरासत में मिली है। उसी तरह से सैफ (Saif Ali Khan) भी चाहते हैं कि उनके बच्चे सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान भी संपत्ति के वारिस बनें। हालांकि, इसमें कानूनी अड़चनें आ सकती हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चूंकि पटौदी हाउस भारत सरकार के विवादास्पद शत्रु विवाद अधिनियम के अंतर्गत आता है। इसलिए कोई भी इसका वारिस होने का दावा नहीं कर सकता।
सैफ की ये पैतृक संपत्ति है विवाद के घेरे में
रिपोर्ट में बताया गया है कि, ”स्पष्ट रूप से पटौदी घराने से संबंधित सभी संपत्तियां और अन्य प्रासंगिक परिसंपत्तियां भारत सरकार के विवादास्पद शत्रु विवाद अधिनियम के अंतर्गत आती हैं। और इस प्रकार कोई भी व्यक्ति ऐसी किसी भी संपत्ति या संपत्ति का वारिस होने का दावा नहीं कर सकता जो उक्त अधिनियम के दायरे में आती है।” पटौदी हाउस की सभी आलीशान संपत्तियां और चीजें इसी अधिनियम के अंतर्गत आती हैं। जिसके कारण सैफ (Saif Ali Khan) अपनी संपत्ति अपने चारों बच्चों के नाम नहीं कर पाएंगे।
सैफ की दो शादियों से है चार बच्चें
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह हैं जिनसे उनका तलाक हो गया था। इस जोड़े के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं। सैफ ने दूसरी बार करीना कपूर से शादी की है। करीना कपूर से भी उनके दो बच्चे हैं, तैमूर और जेह। सैफ अली खान 5000 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। लेकिन वह अपनी अपार संपत्ति में से एक भी पैसा अपने चारों बच्चों में से किसी को नहीं दे पाएंगे।
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Point Table: राजस्थान को रौंदकर मुंबई ने मारी छलांग, तो इन दो टीमों का हुआ नुकसान