This-Player-Is-The-Biggest-Mastermind-Of-Bigg-Boss-19-House-Fans-Are-Calling-Him-The-Second-Siddharth-Shukla
This player is the biggest mastermind of Bigg Boss 19 house

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) को लेकर लोग दीवाने हैं. इस बार शो की थीम राजनीति और लोकतंत्र है, जिसके अनुसार घर के ज्यादातर फैसले घरवाले खुद ही लेंगे. शो के पहले ही एपिसोड में सभी घरवालों ने मिलकर एक्टिविस्ट फरहाना भट्ट को घर से बाहर निकाल दिया था, लेकिन बिग बॉस ने घरवालों के साथ एक गेम खेला और फरहाना को बाहर निकालने की बजाय उन्हें सीक्रेट रूम में रखा और उनकी वजह से गेम में ट्विस्ट आ गया.

घरवाले भी इस कंटेस्टेंट पर गुस्सा

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) तक के मुताबिक, गौरव खन्ना को शो के दौरान दो विकल्प दिए गए थे, जिनकी मदद से वह पूरा खेल बदल सकते थे. एक्टर को घर का राशन और फरहाना को वापस खेल में लाने के बीच चुनना था, जहां उन्हें घर के राशन की कुर्बानी देनी थी. गौरव खन्ना के फैसले के कारण फरहाना शो में वापस आ जाती हैं, लेकिन बाकी घरवाले भी गौरव पर गुस्सा हो जाते हैं.

अब जब फरहाना शो में वापस आ रही हैं, तो वह उन सभी घरवालों पर भड़क रही हैं जिन्होंने उन्हें बाहर निकाला था. फरहाना कहती हैं कि असली खेल अब शुरू होने वाला है. आते ही उन्होंने प्रणित मोरे से पंगा लिया और उनकी बेइज्जती की. फरहाना ने कहा कि प्रणित के जोक्स बहुत खराब हैं और वो 2 रुपये के कॉमेडियन हैं.

Also Read…T20I से सालाना करोड़ों में कमाते हैं संजू सैमसन, BCCI देती है मोटी रकम

Siddharth Shukla की नकल

Sidharth Shukla
Sidharth Shukla

इन सबके बीच सोशल मीडिया पर गौरव खन्ना को लेकर चर्चा तेज हो गई है. बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) को दिल से फॉलो करने वाले फैंस गौरव खन्ना की तुलना बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला से कर रहे हैं. नेटिज़न्स के अनुसार, गौरव का गेम प्लान सिद्धार्थ शुक्ला जैसा ही है और गौरव सिद्धार्थ की तरह ही सभी से लोहा ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं में दावा किया जा रहा है कि अनुपमा फेम अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की नकल करने की कोशिश कर रहे हैं. इस वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.

सिद्धार्थ के नक्शेकदम पर चल रहा है गौरव?

सिद्धार्थ शुक्ला भी अपने सीज़न में खुद काम नहीं करते थे. वो अपने हिस्से का काम या तो शहनाज़ गिल या आरती सिंह से करवाते थे. गौरव खन्ना अब इस सीज़न में सिद्धार्थ की इसी रणनीति पर चलते नज़र आ रहे हैं. सिद्धार्थ ने पूरे सीज़न में दूसरों से अपना काम निकलवाकर शो जीता है. अब क्या गौरव भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए ट्रॉफी जीत पाएंगे या नहीं? यह तो देखना बाकी है।

Bigg Boss 19 से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...