Sai Pallavithis South Indian Actress Is The Most Beautiful

South Indian Actress: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस साउथ में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी कड़ी टक्कर दे रही हैं। साउथ की ये अभिनेत्रियां अपनी खूबसूरती और जबरदस्त एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड की टॉप क्लास अभिनेत्रियों को करारा जवाब दे रही हैं।

हम आपके लिए साउथ (South Indian Actress) की एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पिछले कुछ सालों में ही डेब्यू किया है और कईं अभिनेत्रियों को बॉलीवुड फिल्मों से साइडलाइन करती नजर आ रही हैं।

खूबसूरती में अव्वल हैं ये South Indian Actress

Sai Pallavi

साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Indian Actress) कि इस अभिनेत्री के लाखों दीवाने हैं। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। साल 2017 में रिलीज हुई साई पल्लवी की तेलुगु फिल्म “फिदा” ने उन्हें खूब शोहरत दिलाई। इस फिल्म के बाद उन्हें नेशनल क्रश कहा जाने लगा। वो बिना मेकअप के भी बेहद खूबसूरत लगती हैं। इसीलिए उन्हें (Sai Pallavi) नेचुरल ब्यूटी क्वीन भी कहा जाता है। फिल्म फिदा की सफलता के बाद उन्हें बॉलीवुड से भी कई ऑफर मिलने लगे।

डॉक्टर से लेकर एक्टर बनने तक का साई का सफर

Sai Pallavi

साउथ एक्ट्रेस (South Indian Actress) साई पल्लवी (Sai Pallavi) का जन्म मई 1992 में तमिलनाडु में हुआ था। उनकी छोटी बहन पूजा कन्नन भी एक अभिनेत्री हैं। बहुत कम लोग जानते होंगे कि साई पल्लवी कभी डॉक्टर बनने वाली थीं। अभिनेत्री ने 2016 में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से अपनी मेडिकल की पढ़ाई भी पूरी की।

हालांकि, उन्होंने अभी तक भारत में एक चिकित्सक के रूप में पंजीकरण नहीं कराया है। उन्होंने 2020 में त्रिची में अपनी विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (FMGE) पास की। साई पल्लवी (Sai Pallavi) ने डॉक्टर बनने के लिए पढ़ाई की लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टर बना दिया।

2015 में किया था साई ने फिल्मों में डेब्यू

Sai Pallavi

साई पल्लवी (Sai Pallavi) ने 2015 में मलयालम फिल्म ‘प्रेमम’ से डेब्यू किया था, जो सुपर-डुपर हिट रही और उस समय की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म थी। इसके बाद साई ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई बेहतरीन फिल्में देकर दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई।

साउथ एक्ट्रेस (South Indian Actress) साई पल्लवी (Sai Pallavi) की सफल फिल्मों में ‘काली’ (2016), ‘फिदा’ (2017), ‘मिडिल क्लास अब्बाई’ (2017), ‘मारी 2’ (2018), ‘अथिरन’ (2019), ‘पावा कढ़ाइगल’ (2020), ‘लव स्टोरी’ (2021), ‘श्याम सिंघा रॉय’ (2021) और ‘गार्गी’ (2022) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : साउथ सिनेमा के 5 मास्टरमाइंड डायरेक्टर्स, जिन्होंने समाज को दिया एक नया नज़रिया, बनाई बेहतरीन फ़िल्में