This Superstar Was Scared To Kiss Madhuri And Juhi
This superstar was scared to kiss Madhuri and Juhi

Superstar: वैसे तो माधुरी दीक्षित और जूही चावला दोनों ने ही अपने करियर में खूब सफलता हासिल की है. इस सफर में उन्होंने कई सुपरस्टार्स (Superstar) के साथ काम भी किया है. चाहे वो जैकी श्रॉफ हों या ऋषि कपूर. एक सुपरस्टार तो इन दोनों के साथ रोमांस करते हुए इतना घबरा गया कि उसे स्क्रीन पर रोमांस करने के लिए शराब तक पीनी पड़ी. इसी बीच चलिए आगे जानते हैं कौन है ये स्टार?

इस Superstar ने की हदें पार

 Jackie Shroff
Jackie Shroff

ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि जैकी श्रॉफ हैं. जैकी श्रॉफ और माधुरी ने फिल्म वर्दी में साथ काम किया था. यह सुपरस्टार (Superstar) एक प्रतिष्ठित फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. इसमें सनी देओल भी नज़र आए थे, लेकिन माधुरी ने फिल्म के कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताई थी. शुरुआत में तो सब ठीक था, लेकिन जब फिल्म रिलीज़ हुई, तो माधुरी को बुरा लगा.

उन्होंने वर्दी में एक कैंसर मरीज़ का किरदार निभाया था. माधुरी ने बताया कि उनका स्क्रीन टाइम कम कर दिया गया और जैकी श्रॉफ के साथ ज़्यादा अंतरंग और बोल्ड सीन रखे गए.

Also Read…27 साल की उम्र में ही करोड़ों की मालकिन हैं सारा तेंदुलकर, जानें कहाँ-कहाँ से आती है कमाई

दो पेग चढ़ा किया दनादन किस

Juhi Chawla And Madhuri Dixit
Juhi Chawla And Madhuri Dixit

सुपरस्टार (Superstar) जैकी श्रॉफ ने भी एक इंटरव्यू में फिल्म वर्दी में माधुरी दीक्षित के साथ काम करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें अभिनेत्री को किस करते समय शर्म आ रही थी. जैकी श्रॉफ ने कहा, “मैंने फिल्म ‘यूनिफॉर्म’ में माधुरी दीक्षित के साथ और फिल्म ‘आइना’ में जूही चावला के साथ किसिंग सीन दिया था.

मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हो रही थी, लेकिन मैंने ब्रांडी के शॉट्स लिए और इससे मुझे उस महिला को किस करने में मदद मिली.” इसके बाद लोग मुझे सेक्सी श्रॉफ कहने लगे, लेकिन सच तो ये है कि किसिंग सीन करते हुए मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस होती है.

एक्ट्रेस हुई थी काफी नाराज

वर्दी के बाद, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ ने राम लखन में भी साथ काम किया, जिसमें अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. वैसे, माधुरी दीक्षित के करियर का सबसे बोल्ड सीन फिल्म दयावान में विनोद खन्ना के साथ माना जाता है. जिसके बाद एक्ट्रेस काफी नाराज हो गई थीं. कहा जाता है कि एक इंटिमेट सीन करते समय सुपरस्टार (Superstar) अपना आपा खो बैठे थे।

Superstar से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...