पतला होने के लिए सर्जरी करवाना इस टीवी एक्ट्रेस को पड़ा भारी, कुछ घंटों बाद ही हुई दर्दनाक मौत

Actress:आज के समय में हर लड़की खूबसूरत दिखने की चाह रखती है और इसके लिए हर कोई मेहनत भी करता है। कुछ लोग सुबह शाम घूमने और योगा करने का तरीका अपनाते हैं। वहीं कुछ दो कदम आगे निकलकर सर्जरी कराने पर जोर देते हैं। प्लास्टिक सर्जरी एक ऐसी तकनीक है जो कभी शरीर के खराब हिस्सों को ठीक करने का जरिया मानी जाती थी, लेकिन अब इसका इस्तेमाल खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए भी किया जाने लगा है।

लेकिन कई बार इसका बुरा परिणाम भी भुगतना पड़ता है। ऐसा ही कुछ एक फेमस एक्ट्रेस (Actress) के साथ भी हुआ। जिसकी वजह से उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। चलिए आपको बताते हैं उस एक्ट्रेस के बारे में।

सर्जरी की वजह से गई 21 साल की Actress की जान

Actress Chethana Raj
Actress Chethana Raj

यहां हम कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस (Actress) चेतना राज की बात कर रहे हैं। 26 जून 2001 के दिन कर्नाटक के बेंगलुरू में जन्मी चेतना ने बेहद कम समय में ही छोटे पर्दे पर बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था और दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई थीं। वह कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी थीं।

कहा जाता है कि वह उन एक्ट्रेसेस में से एक थीं, जो मनोरंजन की दुनिया में बड़ा नाम कमा सकती थीं, लेकिन 17 मई 2022 को महज 21 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। चलिए आपको बताते हैं कैसे हुई थी एक्ट्रेस की मौत?

Actress ने वजन घटाने के लिए कराई थी प्लास्टिक सर्जरी

Actress Chethana Raj
Actress Chethana Raj

कहा जाता है कि क्ट्रेस (Actress) चेतना वजन घटाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थीं। सर्जरी के दौरान हुई एक गलती के कारण उन्हें अपनी जान गवानी पड़ी। ऐसा कहा जाता है कि एक्ट्रेस ने फैट फ्री सर्जरी कराई थी। जिसके बाद उनकी तबियत खराब हो गई।

उनके फेफड़ों में पानी भरने लगा और कुछ ही घंटे के अंदर उन्होंने दम तोड़ दिया। एक्ट्रेस के परिवार वालों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया था और अस्पताल के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था।

Actress के पिता ने कही थी ये बात

Actress Chethana Raj
Actress Chethana Raj

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो क्ट्रेस (Actress) चेतना के पिता ने बताया कि उनकी बेटी स्वस्थ थी। किसी ने उसे कमर से चर्बी हटवाने के लिए कहा, जिसके लिए उसने हमसे इजाजत मांगी थी, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया था। इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ खुद ही सर्जरी कराने के लिए अस्पताल पहुंच गई थीं। परिवार के किसी सदस्य को इस बात की कोई जानकारी नहीं थी।

बता दें कि चेतना कई टीवी सीरियल में काम किया था। लेकिन उन्हें दोरेसानी और गीता से शोहरत मिली। इन दोनों ही सीरियल का प्रसारण कलर्स कन्नड़ पर होता था। इसके अलावा वह ओलविना नीलदाना जैसे सीरियल में नजर आईं। छोटे पर्दे के अलावा एक्ट्रेस ने हवाईयां नाम की एक फिल्म में भी काम किया था।

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय से अभिषेक बच्चन को छीनने के लिए महाकुंभ पहुंची ये एक्ट्रेस! भोलेनाथ से मन्नत मांग लगाई डुबकी