This Veteran Cricketer Left A Bollywood Actress After Getting Her Pregnant
Dhoni - Sachin

Bollywood Actress: बॉलीवुड का नाता क्रिकेट जगत से पुराना रहा है। कईं क्रिकेट प्लेयर का नाता बॉलीवुड एक्ट्रेस से रहा है। ये आज से ही नहीं बल्कि सालों पहले से चला आ रहा है। ऐसा ही एक बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) का नाम क्रिकेटर से जुड़ा हुआ है। जिसने काफी सुर्खियाँ बटोरी थी। अब इस एक्ट्रेस के बारे में कई खुलासे हुए थे।

नीना गुप्ता को हुआ था विवयन से प्यार

Neena Gupta

दरअसल हम बात कर रहे हैं 80 के दशक की ग्लैमरस अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल नीना गुप्ता (Neena Gupta) कि। नीना गुप्ता एक ऐसी अभिनेत्री थीं जिन्होंने समाज की रूढ़िवादी सोच को दरकिनार कर साहसिक फैसले लिए। नीना गुप्ता एक समय स्टार क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के प्यार में बुरी तरह गिरफ्तार हो गई थीं। वह शादीशुदा विवियन रिचर्ड्स के प्यार में इस कदर पागल हो गई थीं कि वह (Neena Gupta) प्रेग्नेंट हो गई थीं।

बिना शादी के ही नीना बन गई थी मां

Neena Gupta

नीना बिना शादी के मां बनीं और यह दौर एक्ट्रेस (Bollywood Actress) के लिए किसी इम्तिहान से कम नहीं था। सबने मुझसे कहा, ‘नहीं, नहीं, आप अकेले यह कैसे कर सकती हैं?’ क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा था और मैं उससे शादी नहीं कर सकती थी और उसके साथ रहने के लिए एंटीगुआ नहीं जा सकती थी, लेकिन आप क्या कर सकते हैं, जब आप जवान होते हैं तो आप अंधे होते हैं। जब आप प्यार में होते हैं, तो आप किसी की नहीं सुनते। कोई भी बच्चा अपने माता-पिता की नहीं सुनेगा और मैं ऐसी ही थी।”

कैसा था क्रिकेटर विवयन का रिएक्शन

Neena Gupta

एक्ट्रेस (Bollywood Actress) ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि जब उन्होंने पहली बार विवियन रिचर्ड्स को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया तो उनका क्या रिएक्शन था। नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने कहा था, “मैं खुशी से फूली नहीं समा रही थी। मैं खुश थी क्योंकि मैं उनसे प्यार करती थी। मैंने उन्हें फोन किया और पूछा कि अगर आपको यह बच्चा नहीं चाहिए तो मैं इसे नहीं रखूंगी। उन्होंने कहा, ‘नहीं नहीं, मैं नहीं चाहूंगा कि आप इस बच्चे का गर्भपात कराएं।’

कौन है नीना और विवयन कि बेटी?

Neena Gupta

आपको बता दें विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता (Neena Gupta) की एक बेटी है जिसका नाम मसाबा है। मसाबा एक मशहूर फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस भी हैं। मसाबा का ब्रांड ‘मसाबा’ दुनियाभर में पहचाना जाता है। मसाबा गुप्ता की ‘मसाबा मसाबा’ नाम की वेब सीरीज काफी पसंद की गई थी। जिसमें नीना गुप्ता भी नजर आई थीं। वहीं अब नीना गुप्ता अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं और इन दिनों वह एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज कर रही हैं। विवयन के बाद नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने साल 2008 मे विवेक मेहरा से शादी की थी।

यह भी पढ़ें : प्यार में पागल महिला ने संजय दत्त के नाम की 74 करोड़ की संपत्ति, नहीं देखा होगा कभी ऐसा फैन