These 2 Big Films Will Be Released Together On 1 August
These 2 big films will be released together on 1 August

Films: बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज अपने चरम पर है. इस समय लोग अहान पांडे और अनित पड्डा की फिल्म (Films) ‘सैय्यारा’ के दीवाने हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. सैय्यारा की वजह से बड़े-बड़े अभिनेताओं ने अपनी फिल्में पोस्टपोन करने का फैसला तक कर लिया था. अब अगस्त का महीना भी धमाकेदार होने वाला है,यह माह बॉलीवुड के लिए हमेशा से ही खास रहा है. आइए आपको बताते हैं कि अगस्त के महीने में कौन सी बॉलीवुड फ़िल्में धमाल मचाएंगी।

फिल्म धड़क 2

Dhadak 2
Dhadak 2

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म (Films) धड़क 2 का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है। जिसके बाद फैन्स इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. अब ये इंतजार खत्म होने वाला है और फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. ये सात साल पहले आई जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म का सीक्वल है.

Also Read…क्या है Operation Mahadev? पहलगाम हमले से है बड़ा कनेक्शन, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

‘सन ऑफ सरदार 2’

अजय देवगन की फिल्म (Films) सन ऑफ सरदार 2 पहले 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अजय देवगन ने इसे टालने का फैसला किया ताकि फिल्म सैय्यारा की आंधी में कहीं खो न जाए. अब यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इस कॉमेडी फिल्म का मुकाबला धड़क 2 से होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सन ऑफ सरदार 2’ का बजट 100 करोड़ रुपये है. अजय देवगन ने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली है क्योंकि यह फिल्म उनके प्रोडक्शन हाउस पैनोरमा स्टूडियो के बैनर तले जियो स्टूडियो और टी-सीरीज के साथ मिलकर बनी है. ऐसे में अजय देवगन ‘सन ऑफ सरदार 2’ का प्रॉफिट शेयर लेंगे.

ये 5 फिल्में भी होगी रिलीज

Films The Bad Guys
The Bad Guys

यह एक अलौकिक हॉरर फिल्म (Films) है जिसमें एक अपहृत लड़की दावा करती है कि उसे एक मृत पुलिस वाले ने बचाया था. जेन ऑस्बोर्न अभिनीत यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ भी 1 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन रविंद्र गौतम ने किया है जिसमें अनंत जोशी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. एनिमेटेड फिल्म ‘द बैड गाइज’ का सीक्वल 2022 में लौट रहा है. पियरे पेरिफेल और जेपी सैंस द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द बैड गाइज 2’ भी 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

ममूटी की मलयालम क्राइम ड्रामा ‘कलमकावल’ की कहानी परंपरा, परिवार और जीवन के संघर्ष पर आधारित है। यह फिल्म भी 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है. ‘ब्लैकमेल’ एक तमिल थ्रिलर फिल्म है जिसमें जी.वी. प्रकाश कुमार मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएंगे। यह फिल्म भी 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म में तेजू अश्विनी और रमेश तिलक जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।

Also Read….दवा खरीदने चली थी ऑनलाइन, क्लिक करते ही खाली हो गया अकाउंट, महिला के उड़े 77 लाख

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...