Youtube Creator : सोशल मीडिया पर इन दिनों यूट्यूब क्रिएटर (Youtube Creator) का बोलबाला हो रहा है। यूट्यूब क्रिएटर अपने क्रिएशन से लोगों का मनोरंजन करते है। लेकिन आजकल यूट्यूब क्रिएटर अपने कंटेंट से ज्यादा आलोचना पा रहे है। समय रैना और रणवीर जैसे यूट्यूब क्रिएटर अपने अश्लील बयान से विवाद के घेरे में आ गए है।
लेकिन ये तो कुछ नहीं आज हम आपको एक ऐसे यूट्यूब क्रिएटर (Youtube Creator) के बारे में बताएंगे जो काफी सालों से अश्लील कंटेंट से छाया हुआ है।
यूट्यूबर भुवन बाम है अश्लीलता के बादशाह
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं मशहूर यूट्यूब क्रिएटर (Youtube Creator) भुवन बाम की जो बीबी की वाइन्स नाम से मशहूर यूट्यूब चैनल बनाते है। भुवन बाम एक जाने-माने यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर (Youtube Creator) हैं। बाम वेब सीरीज टीवीएफ बैचलर्स, टीटू टॉक्स और ढिंडोरा में भी नजर आ चुके हैं।
भुवन बाम भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर हैं। आज उनके पास करीब 122 करोड़ की संपत्ति है। अब वह महंगी कारों में चलते हैं। यूट्यूब वीडियो के अलावा भुवन ब्रांड एंडोर्समेंट से भी खूब पैसा कमाते हैं। पैसों के साथ-साथ उन्हें खूब शोहरत भी मिली है और अब वह एक सेलिब्रिटी बन चुके हैं।
यूट्यूब पर अपने कंटेंट पर डालते है अश्लीलता
यूट्यूब क्रिएटर (Youtube Creator) भुवन बाम भी अपनी अश्लील वीडियो बनाने के चलते काफी प्रसिद्ध हुए थे। वह यूट्यूब चैनल में तरह-तरह की वीडियो बनाते है और अपने दर्शकों का मनोरंजन करते है। लेकिन उनकी वीडियो में भी कई बार अश्लील शब्दों का प्रयोग होता रहता है। हालांकि दर्शक अब उनकी वीडियो को काफी पसंद किया करते है। भुवन ने यूट्यूब ही नहीं अब वेबसीरीज में भी काम करना शुरू किया है।
भारत में है भुवन की जबर्दस्त फैन फॉलोइंग
भुवन बाम साल 2018 में 10 मिलियन सब्सक्राइबर पाने वाले भारत के पहले यूट्यूब क्रिएटर (Youtube Creator) थे। भुवन बाम ने यूट्यूब का रुख किया। भुवन ने सबसे पहले एक पैरोडी वीडियो बनाया और उसे यूट्यूब पर अपलोड किया। उनके स्पूफ वीडियो और कमाल की कमेंट्री ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। आज भुवन बाम की कईं फैन फॉलोइंग है। भारत में उनके कई फैन्स है जो उन्हें दिल से चाहते है।
कौन है वायरल कंटेंट क्रिएटर भुवन बाम?
गुजरात के वडोदरा के एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे यूट्यूब क्रिएटर (Youtube Creator) भुवन का सपना बचपन से ही सिंगर बनने का था। उन्होंने कभी यूट्यूबर बनने के बारे में सोचा भी नहीं था। लेकिन, जब उन्हें सिंगिंग प्रोफेशन में ज्यादा सफलता नहीं मिली तो उन्होंने शौकिया तौर पर कॉमेडी वीडियो बनाकर यूट्यूब (Youtube Creator) पर अपलोड करना शुरू कर दिया। कुछ ही समय में उनके शॉर्ट वीडियो वायरल हो गए। फिर क्या। भुवन बाम जल्द ही स्टार बन गए।
यह भी पढ़ें : रणवीर अल्लाहबादिया के सपोर्ट में उतरी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, जो खुद 100 बी ग्रेड फिल्मों में कर चुकी हैं काम!