TV Stars: भारत में टीवी देखने वालों की संख्या काफी है। लोग टीवी पर सिर्फ फिल्में और खबरें ही नहीं देखते बल्कि एक बड़ा वर्ग टीवी सीरियल (TV Serial) भी खूब देखता है। टीवी की दुनिया में भी कई ऐसे कलाकार है, जो इतना बेहतर प्रदर्शन करते हैं कि दर्शक उनके दीवाने हो जाते हैं। दर्शकों को उनकी एक्टिंग और कलाकारी इतनी पसंद आती है कि वह उनसे परिवार की तरह रिश्ता जोड़ लेते हैं।
वहीं छोटो पर्दे पर कुछ ऐसे कलाकार भी हैं, जिनका हर शो हिट हो जाता है, यही कारण है कि उन्हें शो के निर्माता मुंह मांगी कीमत देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। हम फिल्मी दुनिया के सितारों की कमाई के बारे में जानकर भले ही हैरान रह जाते हैं,लेकिन क्या आपको पता है टीवी (TV Serial) की दुनिया के सितारे भी फिल्मा दुनिया के सितारों से कमाई के मामले में कुछ कम नही हैं। आज हम आपको कुछ टीवी के कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बता रहे हैं जिनकी कमाई भी खूब तगड़ी होती है।
1.साक्षी तंवर

टीवी की दुनिया और फिल्म जगत में साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) एक जाना माना चेहरा है। साक्षी बहुत ही अनुभवी एक्ट्रेस हैं। साक्षी टीवी की दुनिया की पुरानी और पसंदीदा कलाकार हैं। बालाजी टेलीफ़िल्स के बैनर तले बनने वाले कई टीवी सीरियल (TV Serial) में अपने दमदार अभिनय से हमेशा ही फैंस का दिल जीता है। इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है। साक्षी ने कई बड़े-बड़े टीवी शो ‘कहानी घर-घर की’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे कई सीरियल में काम किया है। साक्षी को फिल्मों में भी देखा जाता है। हाल ही में वो आमिर खान की फिल्म दगंल में उनकी पत्नी के किरदार में नजर आई थीं। साक्षी अपने हर एपिसोड के लिए 1.25 रुपए फीस के तौर पर लेती हैं।