Those 12 टीवी सीरियल Stars Whose Fees Are In Crores

10.रजत टोकस

रजत टोकस
रजत टोकस

छोटे पर्दे के अकबर यानि रजत टोकस (Rajat Tokas) को कौन नहीं जानता है। रजत ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। सीरियल ‘जोधा अकबर’ में रजत ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। रजत टोकस टीवी सीरियल (TV Serial) ‘जोधा अकबर’ के साथ ही ‘चंद्रनंदिनी’ और ‘पृथ्वीराज चौहान’ जैसे बड़े-बड़े सीरियल में काम कर चुके हैं। रजत जो किरदार करते हैं उसमें पूरी तरह डूब जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रजत सीरियल के एक एपिसोड के लिए 70 हजार रुपये चार्ज करते हैं।