11.गुरमीत चौधरी

गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) टीवी की दुनिया का एक फेमस चेहरा है। उनकी फैन फॉलोइंग भी लाखों में है। सीरियल ‘पुनर्विवाह’ से गुरमीत ने काफी तारीफें बटोरी। टीवी सीरियल (TV Serial) ‘गीत हुई सबसे पराई’ में भी गुरमीत ने दमदार एक्टिंग की। गुरमीत एक मार्शल आर्टिस्ट भी है। गुरमीत ने 2008 में आई ‘रामायण’ में ‘भगवान राम’ की भूमिका निभाई थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। गुरमीत ने बॉलीवुड में भी काम किया है। बता दें कि टीवी के एक एपिसोड के लिए गुरमीत चौधरी 80 हजार रुपये चार्ज करते हैं।