Those 12 टीवी सीरियल Stars Whose Fees Are In Crores

5.करण सिंह ग्रोवर

करण सिंह ग्रोवर
करण सिंह ग्रोवर

करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के लाखों फैंस है। करण ने एमटीवी इंडिया पर एकता कपूर के ‘कितनी मस्त है जिंदगी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। करण ने ‘दिल मिल गए’, ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘कुबूल है’ जैसे सीरियल (TV Serial) में काम किया। करण का शो ‘कुबूल है’ काफी पसंद किया गया। करण न सिर्फ टीवी पर बल्कि फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। करण टेलीविजन पर हर एपिसोड के लिए 80 हजार रुपए की फीस लेते हैं।