Those 12 टीवी सीरियल Stars Whose Fees Are In Crores

6.रूबीना दिलाईक

रूबीना दिलाईक
रूबीना दिलाईक

रूबीना दिलाईक (Rubina Dilaik)को उनके हॉट और बोल्ड लुक के लिए काफी पसंद किया जाता है। फेमस टीवी एक्ट्रेस रूबीना ने ‘छोटी बहू’ टीवी सीरियल (TV Serial) से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। उनका यह किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आया था। रूबीना ने ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ सीरियल में सौम्या सिंह का एक अलग किरदार निभाया था। रूबीना को रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ और ‘बिग बॉस’ में भी देखा गया था। इन शो के एक एपिसोड के लिए रूबीना 7 से 8 लाख रुपये चार्ज लिया था।