9.रोनित रॉय

रोनित रॉय (Ronit Roy) टीवी की दुनिया का एक जाना माना चेहरा है। रोनित ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी। लेकिन फिल्मों में उन्हें सफलता नहीं मिल सकी जिसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे का रुख किया। जहां उनकी किस्मत चमक उठी और एकता कपूर के साथ मिलकर उनकी गाड़ी चल निकली। रोनित ने ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘बंदिनी’, ‘अदालत’ और ‘इतना करो न मुझे प्यार’ जैसे बड़े-बड़े टीवी सीरियल (TV Serial) में काम किया। बता दें कि रोनित रॉय भी एक एपिसोड चार्ज करने के लिए 1.25 लाख रुपये चार्ज करते हैं।