2. ईगा
2011 में आई सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की इस फिल्म को ‘मक्खी’ के नाम से भी जाना जाता है। फिल्म को मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली ने डायरेक्टर किया था। इस फिल्म में सामंथा के साथ नानी और किच्चा को भी लिया गया था। फिल्म में दिखाया गया है कि सामंथा और नानी एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन किच्चा सुदीप नानी को मौत के घाट उतार देता है।
इसके बाद नानी ही मक्खी के रूप में बदला लने के लिए वापस आता है और फिर बदला लेता है। ये फिल्म तेलुगु के अलावा हिंदी, मलयालम और तमिल में भी डब की गई है। ये फिल्म उस समय सुपर हिट साबित हुई थी और इस फिल्म से सामंथा के करियर पर भी चार चांद लग गए थे।