Bigg Boss: छोटे पर्दे का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस (Bigg Boss) में हर बार जमकर ड्रामा देखने को मिलता है। हर साल शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट नजर आते हैं। बात अगर बिग बॉस के घर की हो और उसमें लड़ाई देखने को न मिले ऐसा कैसे हो सकता है। बिग बॉस के हर सीजन में जमकर लड़ाईयां होती हैं कोई खाने के पीछे तो कोई बर्तन के पीछे शो में लड़ता हुआ नजर आता है। वहीं इनमें कुछ लड़ाईया तो ऐसी होती हैं जो आज तक दर्शकों के जहन में है। आज हम आपको बिग बॉस के घर की उन लड़ाईयों के बारे में बताएंगे जो खूब चर्चा में रही थीं।
1. डॉली बिंद्रा (Dolly Bindra)
ऐसा शायद ही हो कि लोग डॉली बिंद्रा (Dolly Bindra) को नहीं जानते हों। डॉली बिंद्रा बिग बॉस (Bigg Boss) के सीजन 4 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। इस सीजन में ऐसा कोई नहीं था जिससे उनकी लड़ाई न हुई हो। बता दें कि डॉली की लड़ाई श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के साथ हुई थी और वह इस दौरान हिंसक हो गई थी और श्वेता तिवारी को बचाने के लिए समीर सोनी (Sameer Soni) डॉली बिंद्रा से भिड़ गए थे और इसके बाद इन दोनों में खूब हाथापाई हुई थी और डॉली के हिंसक व्यवहार के लिए उन्हें उसी समय घर से बेघर कर दिया था।
2.सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla)
बिग बॉस (Bigg Boss) का सीजन 13 सबसे हिट रहा था। इस सीजन में टीवी के कई सितारों ने हिस्सा लिया था। बता दें कि इस सीजन में वैसे तो कई लड़ाईयां हुई थी लेकिन एक ऐसी लड़ाई थी जिसे आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं। इस सीजन में दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को रश्मि देसाई (Rashmi Desai) को कई बार लड़ते हुए देखा गया था। लेकिन एक झगड़े के बाद रश्मि ने सिद्धार्थ के ऊपर चाय फेंक दी थी जिसके बाद सिद्धार्थ रश्मि के बीच काफी झगड़ा हुआ था जो इतिहास बन चुका है।
3.कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan)
बिग बॉस (Bigg Boss) का सीजन 3 काफी चर्चा में रहा था। इस सीजन का कमाल राशिद खान (केआरके) (Kamal Rashid Khan) भी हिस्सा बने थे। बता दें कि सीजन की सबसे भयंकर लड़ाई कमाल और रोहित वर्मा (Rohit Verma) की हुई थी और लड़ाई के वक्त कमाल राशिद खान ने अपना आपा खो दिया था और गुस्से में आकर रोहित वर्मा पर फ्लास्क फेंक दिया था, जो उन पर न लगकर शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) पर लग गया था। जी हां, शमिता शेट्टी सीजन 3 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। कमाल के इस हिसंक व्यवहार के लिए उन्हें उसी वक्त शो से बाहर कर दिया गया था।
4.इमाम सिद्दीकी (Imam Siddique)
बिग बॉस (Bigg Boss) के सीजन 6 में इमाम सिद्दीकी (Imam Siddique) ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी। उन्होंने अपनी हरकतों के चलते न सिर्फ घरवालों को बल्कि शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) को भी खूब परेशान किया था।शो में अक्सर उन्हें कई बार सामान तोड़ते देखा गया था। वह कई बार अजीबो गरीब गेटअप में आकर घरवालों को डराते थे। एक बार इमाम और उर्वशी ढोलकिया (Uravashi Dholakia) की किसी बात पर बहस हो गई जिसमें उन्होंने उर्वशी की पर्सनल लाइफ पर काफी कमेंट किए साथ ही उनके माता-पिता को भी बुरा भला कहा था। जिसके बाद सलमान ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी।
5.कुशाल टंडन (Kushal Tondon)
बिग बॉस (Bigg Boss) के सीजन 7 में कई कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था जिनमें से एक टीवी एक्टर कुशाल टंडन (Kushal Tondon) भी थे। इस सीजन में कुशाल की कई लोगों से लड़ाई हुई। लेकिन, वीजे एंडी से उनकी लड़ाई हमेशा याद रखी जाएगी। वीजे एंडी शो में हर किसी से पंगा लेते हुए नजर आते थे। एक बार वीजे एंडी गौहर खान के बारे में कुछ ज्यादा ही बोल दिया था जिस पर कुशाल टंडन को बेहद गुस्सा आ गया था और उन्होंने अपना आपा खो दिया और एंडी को नेशनल टेलीविजन पर मुक्का मार दिया था। कुशाल के इस व्यवहार के लिए उन्हें बिग बॉस के घर से निकाल दिया गया था।
6.मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli)
मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) में नजर आई थीं। इस शो में उन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। मधुरिमा अपने एक्स बॉयफ्रेड विशाल के साथ मारपीट और लड़ाई को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं थी। बिग बॉस (Bigg Boss) ने कई बार विशाल और मधुरिमा को सजा भी सुनाई थी। लेकिन एक झगड़े के दौरान मधुरिमा ने विशाल की पैन से पिटाई कर दी थी,जिसके चलते बिग बॉस ने सख्त कदम उठाते हुए उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर कर दिया था।