Three-Bollywood-Stars-Who-Became-Poor-From-Rich-Became-Desperate-For-Every-Penny-In-The-Last-Moments-Of-Their-Life

3.मीना कुमारी

3 बॉलीवुड सितारे जो अमीर से हो गए गरीब, जिंदगी के आखिरी पलों में पाई-पाई के लिए हो गए मोहताज

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस मीना कुमारी (Meena Kumar) लाखों दिलों धड़कन थीं। केवल 6 साल की उम्र में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी,जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। मीना कुमारी की जिंदगी बाहर से देखने में जितनी खूबसूरत लगती थी,पास से वो उतनी ही बिखरी और तबाह थी। मीना कुमारी को शराब की लत थी। इस लत की वजह से उनका जीवन और रिश्ता दोनों ही बर्बाद हो गया। माना जाता है कि कमाल अमरोही के साथ उनका रिश्ता खराब होने की वजह शराब ही थी। जिंदगी के आखिरी पलों में मीना कुमारी के पास अपने इलाज के लिए भी पैसे नहीं बचे थे, जिस दौरान उनकी मौत भी हो गई।

ये भी पढ़ें: शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत से ज्यादा खूबसूरत है उनकी साली, आप भी देखकर बोलेंगे – ‘लकी हैं जीजा’

VIDEO: हार्दिक पंड्या को कप्तानी से हटाने जा रही हैं नीता अंबानी! इस भारतीय खिलाड़ी ने लाइव शो में कर दिया खुलासा

"