Amitabh Bachchan: अगर आप फिल्म देखने के शौकीन हैं तो आप कई बार सिनेमाघर का रुख भी करते ही होंगे। वहीं आपने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फ़िल्म ‘दीवार’ का फेमस डॉयलाग तो सुना ही होगा। इस फिल्म से पहले बिग बी करीब 30 से अधिक फ़िल्मों में काम कर चुके थे, लेकिन उन्हें सुपरस्टार का तमगा ‘दीवार’ फिल्म ने ही दिया था। आज हम दीवार फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा आपको बताने जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘दीवार’ फिल्म का टिकट
If you haven't seen #Deewaar yet, drop whatever you're doing and watch it now. You won't regret it. The powerful performances, unforgettable dialogues, and timeless songs make it a must-watch for any fan of Indian cinema. pic.twitter.com/DTVPayRuy1
— Bollywoodirect (@Bollywoodirect) January 24, 2023
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फिल्म का पुराना टिकट वायरल हो रहा है,उस फिल्म का नाम दीवार है। इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) मुख्य किरदार निभाया था। यह फिल्म 48 साल पहले 1975 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था और अमिताभ की एक्टिंग भी लोगों को काफी पसंद आई थी। बता दें कि वायरल हो रही टिकट पर महज तीन रुपए दाम लिखा हुआ है। देखा जाए तो इतने में आज कार पार्किंग भी नहीं हो पाती है। ऐसे में लोग इस टिकट को देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
टिकट में टैक्स भी है शामिल
वायरल टिकट की मजेदार बात ये है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म की महज तीन रुपये के इस मूवी टिकट में टैक्स भी शामिल है। टिकट को गौर से देखेंगे तो वहां वर्ड्स में टिकट की कीमत लिखी है वहीं पास में ब्रेकेट भी लगे हैं। इस ब्रेकेट में साफ लिखा है टैक्स इंक्लूड यानी कि टिकट की इस कीमत में टैक्स भी शामिल है। जबकि आज मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने जाएं तो टिकट की कीमत ज्यादातर डेढ़ सौ रुपये से होती है। इतना ही नहीं पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के लिए हर घंटे का चार्ज भी लिया जाता है।
वायरल टिकट पर लोगों ने किए कमेंट
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों के काफी रिएक्शन सामने आ रहे है। एक यूजर ने लिखा कि बाप रे इतने में कुछ भी नहीं मिलता है। वहीं,एक अन्य यूजर ने लिखा कि इतने में आज एक चाय भी नहीं मिलती और उस समय मूवी टिकट आ जाते थे। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म दीवार के पुराने वायरल हुए टिकट को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं।
ये भी पढ़ें: अगले साल आईपीएल में धोनी की जगह चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनेगा ये खिलाड़ी, जडेजा से पहले मिलेगा मौका