बॅालीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते है। टाइगर श्रॉफ अपनी शानदार ऐक्टिंग और ऐक्शन सीन्स के अलावा अपने बेहतरीन डांस मूव्स को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। वहीं, टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। वह अक्सर अपने से जुड़े अपडेट्स शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है जो काफी धमाल मचा रहा है।
टाइगर का डांस वीडियो
टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक डांस वीडियो शेयर किया है। इसमें वह अपने छोटे से फैन के साथ अपनी फिल्म ‘वॉर‘ के गाने ‘जय जय शिवशंकर‘ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। टाइगर श्रॉफ आए दिन अपने डांस और वर्कआउट के फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं।
यूनिक डांसिंग स्टाइल
बताते चलें कि टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है। इसमें टाइगर श्रॉफ ‘अनबिलिवेबल‘ सॉन्ग पर अपनी यूनिक डांसिंग स्टाइल से धमाल मचा रहे हैं। इस पर दिशा पाटनी ने कॉमेंट करते हुए ‘Wow’ लिखा, है।
टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्में
टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अब फिल्म ‘हीरोपंती 2′ और फिल्म ‘रैंबो‘ में काम करते दिखाई देंगे। वह आखिरी बार डायरेक्टर अहमद खान की फिल्म ‘बागी 3′ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे भी महत्वपूर्ण भूमिका में थीं।