मुंबई: अपनी एक्शन फिल्मों के साथ-साथ अपने फिटनेस, डांस और बॉडी को लेकर जानें-जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का नाम उन चुनिंदा एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है, जो एक्शन और मार्शल आर्ट की फिल्में करते हैं। टाइगर ना सिर्फ अपनी फिटनेस और एक्टिंग को लेकर फेमस हैं, बल्कि फैंस उनकी जिम्नास्टिक स्किल्स और मार्शल आर्ट्स के भी दीवाने हैं। ऐसे में टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह स्टंट करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो के साथ कैप्शन में कही ये बात
आपको बता दें कि, एक्टर फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। इसी बीच टाइगर श्रॉफ ने अपना एक पुराना वीडियो पोस्ट किया है। बता दें कि, एक्टर इस थ्रोबैक वीडियो के जरिए फैंस को अपनी जर्नी दिखा रहे हैं। टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये थ्रोबैक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हैं- ‘ शुरुआती स्किल्स सीखने के दौरान का एक पुराना वीडियो मिला… हे भगवान उस रेत पर दौड़ना वास्तव में असंभव सा था… हालांकि वह मेहनत वाकई में बहुत वास्तविक थी।। खास तौर पर तब जब मैं बहुत मोटा हुआ करता था…’
https://www.instagram.com/tv/Ca4Mo6eM9wB/?utm_source=ig_web_copy_link
बॉलीवुड सेलेब्स ने भी एक्टर की तारीफ में बांधे पुल
सामने आए वीडियो में टाइगर व्हाइट बनियान और लाल रंग के लोवर में नजर आ रहे हैं, इस थ्रो-बैक वीडियो में टाइगर श्रॉफ बीच पर बैक फ्लिप की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर साफ पता चलता है कि, एक्टर ने अपनी बॉडी पर कितना वर्क किया है। वहीं इस वीडियो पर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सितारें भी उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि टाइगर श्रॉफ ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हीरोपंती’ से की थी।