Posted inबॉलीवुड

तिलक वर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर, तो इन 5 खिलाड़ियों में से किसी एक को मिलेगा टिकट

Tilak Varma Is Out Of The T20 World Cup 2026, So One Of These 5 Players Will Get The Ticket.
Tilak Varma is out of the T20 World Cup 2026, so one of these 5 players will get the ticket.

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगान होने में अब सिर्फ एक महीने का वक्त बाकी है. लेकिन उससे पहले ही तिलक वर्मा की इमरजेंसी सर्जरी करने पड़ी है. माना जा रहा है कि तिलक वर्मा टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया को उनकी जगह नए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की तलाश है. लेकिन टीम इंडिया के पास बेंच स्ट्रैंथ में ही बहुत विकल्प मौजूद है, जो कि तिलक की जगह ले सकते हैं. चलिए तो आगे जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जो तिलक वर्मा का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं….

1. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 

भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर टी20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट के अहम खिलाड़ी हैं. उनके पास पास इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का अनुभव है. ऐसे में वह तिलक वर्मा का बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं. अय्यर ने पहले भी टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर का मोर्चा संभाला है. वहीं, आईपीएल 2025 में भी श्रेयस अय्यर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. उनकी कप्तानी में पंजाब फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी.

2. देवदत्त पडिक्कल

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में देवदत्त पडिक्कल लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने महज 7 मैचों में 91.42 की औसत से कुल 640 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. देवदत्त टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में तिलक वर्मा का रिप्लेसमेंट बनने लायक बेस्ट है. वह एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं, जो कि भारतीय टीम के लिए किफायती साबित हो सकते हैं.

3. ईशान किशन

ईशान किशन एक तूफानी सलामी बल्लेबाज हैं. साथ ही एक बेहतरीन विकेटकीपर हैं. किशन स्पिनरों के खिलाफ शुरूआत से ही आक्रामक रूप धारण कर लेते हैं. जिस वजह से वह बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहते हैं. वहीं, घरेलू क्रिकेट में भी ईशान का प्रदर्शन काबिले-तारीफ रहा है. अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में वह बतौर तिलक वर्मा का रिप्लेसमेंट बन जाते हैं तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी.

4.नीतीश कुमार रेड्डी

नीतीश कुमार रेड्डी टीम इंडिया को बल्लेबाजी और गेंदबाजी से अपना योगदान दे सकते हैं. साथ ही मध्यक्रम में तेजी से रन बना सकते हैं. भारतीय खिलाड़ी को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का भी अच्छा-खासा अनुभव है. अब अगर गौतम गंभीर तिलक की जगह नीतीश को मौका देते हैं तो टीम की ताकत दोगुना होगी.

5.ध्रुव जुरेल 

भारतीय टेस्ट में ध्रुव जुरेल ने अपने शानदार प्रदर्शन से जगह बनाई है. उन्होंने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण किया था. खासतौर से उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2025 के अंत में शतक लगाकर टीम इंडिया को लिए खुद को साबित किया था. फिलहाल वह विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अब विश्व कप में तिलक वर्मा का विकल्प बन सकते हैं.

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...