Tmkoc-Jetha-Lal-Had-A-Fist-Fight-On-The-Set-Of-Tmkoc-Hit-The-Head-Of-The-Show-With-A-Chair-Now-The-Comedy-Serial-Will-Be-Closed

TMKOC-  2008 से लेकर अभी तक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) सबसे ज्यादा पंसद किए जाने वाला फैमिली कॉमेडी शो बना हुआ। वहीं, शो में ‘मिसेज सोढ़ी’ का रोल अदा कर चुकी जेनिफर मिस्त्री लगातार शो के कुछ अनकहे किस्से सुनाकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं अब ‘जेठालाल’ के एक राज से पर्दा उठाकर उन्होंने फिर से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। जिसके बाद से फैंस शो के जल्द बंद होने के कयास लगाने लगे हैं।

जेठालाल ने दी TMKOC छोड़ने की धमकी

Tmkoc
Tmkoc

बता दें कि ‘जेठालाल’ शो (TMKOC) के सबसे पसंदीदा और महत्वपूर्ण करिदार हैं और इस किरदार को निभाने वाले दिलीप जोशी को भी फैंस से ढ़ेर सारा प्यार मिलता है। वहीं शो (TMKOC) में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाकर पॉपुलर हुई एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने बॉलिवुड ठिकाना को दिए गए एक इंटरव्यू में जेठालाल का रोल अदा करने वाले दिलीप जोशी के बारे में एक ऐसा किस्सा सुनाया है जिससे सभी हैरान हैं। दरअलस अपने इंट्रव्यू में जेनिफर ने बताया कि एक समय ऐसा आ गया था जब जेठालाल को इतना गुस्सा आ गया था कि वो (TMKOC) शो छोड़ना चाहते थे।

जेठालाल पर फेंकी गई कुर्सी

Tmkoc
Tmkoc

अपने इस हैरान कर देने वाले खुलासे में जेनिफर आगे बताती हैं कि एक बार दिलीप जोशी और शो (TMKOC) के ऑपरेशनल हेड सोहेल के बीच किसी बात को लेकर तगड़ा झगड़ा हो गया था, ये झगड़ा इतना बढ़ गया था कि सोहेल ने दिलीप जोशी के ऊपर कुर्सी तक फेंक दी थी। जेनिफर ने आगे बताया कि उसी समय दिलीप को भी काफी गुस्सा आ गया था और उन्होंने धमकी दे दी थी कि अगर सोहेल शो (TMKOC) में काम करेंगे तो वो इस शो को ही छोड़ देंगे। हालंकि मामला किसी तरह से शांत करवाने के बाद सोहेल को दिलीप से दूर रहने की हिदायत दी गई थी। इतना ही नहीं जेनिफर ने यह दावा भी किया की सोहेल के खराब बर्ताव के कारण दूसरे कास्ट मेंबर्स ने भी उनसे दूरियां बना ली थी।

सोहेल ने जेनिफर पर किया पलटवार

Tmkoc के सेट पर जेठा लाल की हुई तकड़ी लड़ाई, 16 साल बाद बंद होने की कगार पर पहुंचा कॉमेडी शो

जेनिफर का ये बयान जब सुर्खियां बंटौरने लगा तो सोहेल रहमानी ने भी इस मामले पर अपनी बात रखी। एक इंटरव्यू में सोहेल ने जेनिफर से सीधा यह सवाल किया कि अगर उन्हें शो (TMKOC) के प्रोडयुसर से इतनी दिक्कतें भी तो उन्होंने 2016 में शो (TMKOC) को दोबारा ज्वाइन ही क्यों किया। अपने बयान में रहमानी ने कहा कि- शो (TMKOC) में आना उनकी खुद की मर्जी थी, किसी व्यक्ति ने उन्हें ज्वाइन करने के लिए फोर्स नहीं किया था। अगर जेनिफर को शो के प्रोडयूसर से इतनी सारी दिक्कतें थीं, तो 2016 में उन्होंने शो दोबारा क्यों ज्वाइन किया और क्यों उन्होंने असित मोदी को मैसेज किया था कि ‘सर मैं सुधर गई हूं , मुझे एक मौका दें’।

प्राइवेट स्कूलों की मनमर्जी पर सरकार से कसी नकेल, अब 3 साल तक नहीं बढ़ेगी फिस, पेरेंट्स को भी मिलेगी अब ये खास सुविधा