Tmkoc-This-Wrestler-Turned-Out-To-Be-A-Big-Fan-Of-Taarak-Mehta-Ka-Ooltah-Chashmah-Showed-His-Love-For-The-Show-Like-This

TMKOC: सब टीवी पर आने वाला तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 16 सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस शो के हर किरदार का अपना एक अलग अंदाज है। बच्चों से लेकर बड़े तक ये शो देखना पसंद करते हैं। इसी वजह से ये शो सालों से भारतीय परिवारों का पसंदीदा बना हुआ है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि हाल ही में पेरिस ओलंपिक 2024 में रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले रेसलर भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC)  शो के जबरा फैन निकले हैं।

TMKOC का जबरा फैन है ये रेसलर

Tmkoc
Tmkoc

हम बात कर रहे हैं हाल ही में ओलंपिक में रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले अमन सहरावत की। बता दें कि मौजूदा ओलंपिक में भारत का रेसलिंग में ये पहला मेडल है, ऐसे में अमन की इस शानदार जीत पर उन्हें खूब बधाई मिल रही है। इस बीच अमन का एक इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) शो को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस रेसलर का पंसदीदा शो है TMKOC

ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले अमन सहरावत से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि – जब आप रेसलिंग नहीं कर रहे होते हैं, तो आपको क्या करना अच्छा लगता है। इसके बाद अमन ने इस सवाल का जो जवाब दिया उसकी शायद किसी को उम्मीद भी नहीं होगी। अमन ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि – ‘जब मैं रेसलिंग नहीं कर रहा होता हूं, तो खाली समय में तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) देखता हूं। अमन का ये जवाब सुनकर शो के फैंस भी खुश हो गए।’

तारक मेहता में हुए कई बदलाव

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जबरा फैन निकले ये रेसलर, शो के लिए यूं दिखाया अपना प्यार....

बता दें कि भले ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) को 16 साल हो चुके हैं, लेकिन फैंस के बीच इस शो को लेकर दीवानगी अब तक कायम है। हालांकि इन 16 सालों में शो के ज्यादातर चेहरे बदल चुके हैं। दयाबेन यानी दिशा वकानी ने तो काफी समय पहले ही इस शो को अलविदा कह दिया था। उनके बाद सोढ़ी, मिसेज रोशन, अंजली भाभी, बावरी, नट्टू काका और डॉक्टर हाथी भी अब इस शो का हिस्सा नहीं रहे। इन सेलेब्स के किरदारों की कमान नए एक्टर्स ने संभाल ली है। तो वहीं तारक मेहता से लेकर टप्पू सेना के कई सदस्यों के किरदार अब नए एक्टर्स निभा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: पान मसाला का ऐड करने वालों पर भड़के जॉन अब्राहम, इन सुपरस्टार्स पर साधा निशाना, बोले – मैं मौत नहीं बेचूंगा….

अपने ही लाडले पर भयंकर भड़के गौतम गंभीर, इस वजह से करने वाले हैं टीम इंडिया से पता साफ