Took-Away-Lakshmi-From-Ramayana-Kumar-Vishwas-Taunts-Sonakshi-Sinha

Kumar Vishwas: देश के फेमस कवि कुमार विश्वास अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने किसी का नाम लिए बिना एक ऐसी बात कह दी, जिस पर विवाद छिड़ गया है। हालांकि कुमार विश्वास ने जो भी कहा, उसे लोग बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा से जोड़कर देख रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के उस बयान के बारे में जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Kumar Vishwas ने कसा तंज

हाल ही में कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने अपने कार्यक्रम में कहा कि, अपने बच्चों को सीता जी के बहनों और भगवान राम के भाईयों के नाम बताते रहिए। कही ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम रामायण हो लेकिन आपकी श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए। अपने बयान में कुमार विश्वास ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन लोगों का कहना है कि कवि कुमार विश्वास ने शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर तंज कसा है।

क्या Kumar Vishwas का इशारा सिन्हा परिवार पर

Sinha Family
Sinha Family

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने मुस्लिम धर्म के जहीर इकबाल से शादी की है और शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम रामायण है। ऐसे में माना जा रहा है कि कुमार विश्वास का इशारा शत्रुघ्न सिन्हा की तरफ ही था। क्योंकि सोनाक्षी को जहीर लेकर गए और शत्रुघ्न सिन्हा देखते रह गए। अब कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) का यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन्स भी सामने आ रहे हैं।

अभी बूढ़ी नहीं हुई सुरेश रैना की हड्डियां, तलवार की तरह चलाया बल्ला, 26 गेंदों में कूट डाले इतने रन, गेंदबाजों के चेहर पर छाया मातम

Kumar Vishwas के बयान पर यूजर्स ने किया रिएक्ट

Kumar Vishwas
Kumar Vishwas

अब कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के इस बयान पर यूजर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कवि बहुत कुछ कह देता है एक वाक्य में। दूसरे ने लिखा कि मंच पर कुमार विश्वास हिट हैं। यह तीखा प्रहार हुआ है सहज तरीके से। तीसरे ने लिखा कि बिल्कुल सही कहा, बच्चों को संस्कार दो और अपने बच्चों का नाम भगवान के ऊपर भी रखो। उन्हें नियमित रूप से रामायण और गीता का पाठ पढ़ाओ।

एक और ने लिखा कि कुमार विश्वास को इस शादी से दिक्कत है। एक अन्य ने लिखा कि कुमार विश्वास अगर शत्रुघ्न सिन्हा के सामने जाएंगे तो उनकी तारीफ करेंगे लेकिन पीठ पीछे बिना नाम लिए हमला बोल रहे हैं। एक ने लिखा कि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) की मानसिकता अब संघ से मिलती जुलती हो गई है।

ये भी पढ़ें: ‘बेबी जॉन’ ने एक दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, पुष्पा 2 भी हुई वरूण धवन के सामने ढेरी!